लंपी वायरस देश के 26 जिलों में पहुंच चुका है। इससे मध्य प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को उच्च स्तरीय बैठक में वायरस को कोरोनावायरस के जैसे ही रोकने के इंतजाम करने के लिए कहा। सीएम शिवराज ने कहा कि, प्रभावित क्षेत्र वाले पशुओं को मुफ्त टीका लगाया जाए। बीते 24 घंटे में 6 गायों की मौत हुई है। अब तक 101 की मौत हो चुकी 26 जिलों के 7550 मवेशी लंपी से प्रभावित हुए इनमें से 5555 ठीक हो चुके हैं। पहला केस अगस्त में रतलाम में सामने आया था। lampi virus cow treatment Lampy skin disease topic lampi virus Gujarat Lampi virus kya hai lampi virus cow lampi disease Lampy virus लग रहें है टीके: प्रदेश में 2.51 लाख टीके लगाए जा चुके हैं। वैकल्पिक टीके के तौर पर गोटपॉक्स वैक्सीन लगाया जा रहा है। यह मुख्यता बकरियों को लगाया जाता है। गाय को लगाने पर डोज करीब 3 गुणा करना पड़ती है। बैठक में टीका मुफ्त लगाने के प्रचार के लिए भी सीएम ने दिशानिर्देश जारी किए। लंपी वायरस को रोकने हेतु 1 माह पहले मिली राशि: वायरस को देखते हुए वित्त विभाग ने सभी जिलों मे...
Study,news, health and fitness, product reviews,temple, furniture product reviews,baby products review, marketing