Skip to main content

Pharmacy as a career in hindi Best pharmacy collegeses in india Pharmacy as a career b.pharmacy kya hai in hindi Pharmacy kya hai in hindi

Pharmacy में cariar कैसे बनाएं- full guied -

Present time में pharmacy cariar की बहुत ही ज्यादा संभावना है। अगर आप भी जानना चाहते हैं, कि pharmacy में cariar कैसे बनाएं तो इस artical में आपको फार्मेसी में career कैसे बनाएं से रिलेटेड सारी जानकारी मिलेगी। जिससे आपके pharmacy as a career सारे डाउट दूर हो जाएंगे। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे फार्मेसी में कैरियर बनाने के लिए कौन सा cource करना चाहिए? फार्मेसी कोर्स किस कॉलेज से करना चाहिए? फार्मेसी में कैरियर ऑप्शन क्या है?फार्मेसी कोर्स की फीस कितनी होती  है? इस पोस्ट में फार्मेसी में कैरियर कैसे बनाएं की step -step पूरी जानकारी मिलेगी।

Pharmacy career option -

 सरकारी क्षेत्र में -pharmacy career

 निजी क्षेत्र में- pharmacy career

 -

अगर अब दवाओं में इंटरेस्ट रखते हैं,तो फार्मेसी कोर्स आपके लिए बेस्ट है, क्योंकि इस समय तेजी से बढ़ने वाले सेक्टर्स में pharmacy का बहुत ज्यादा स्कोप बढ़ गया है। इससे मेडिकल, पैरामेडिकल और इस सेक्टर से जुड़े कारोबारियों का तेजी से विकास हो रहा है। मेडिकल से जुड़ा pharmacy का छेत्र भी इस समय बड़े मौकों वाला माना जा रहा है। लाभ पहुंचा सकने वाली उपयोगी दवाओं की डिस्कवरी, डेवलपमेंट में रुचि रखने वाले लोग, फार्मेसी स्टोर से रिलेटेड विभिन्न कार्य किए जाते है।

pharmacy mein Aaj Ke samay mein shandar carier option hai.yahan per anekon carier vikalp hai Jaise 

hospital pharmacy, 

clinical pharmacy, 

technical pharmacy, 

research agency, 

medical dispensing store, 

sales and marketing department,

educational Institute, 

health centres, 

medical representative, 

clinical researchers, 

market research analyst, 

analytical chemistry, 

oncologist, 

regulatory आदि कर सकते हैं।

Pharmacy career option -

फार्मेसी में कैरियर के एक या दो विकल्प नहीं है। फार्मेसी एक ऐसा क्षेत्र है, जहां पर कैरियर के ऑप्शन आपके पास हैं। आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी फील्ड में जा सकते हैं। चलिए हम आपको pharmacy cariar ऑप्शन के सारे विकल्प बताते हैं। फार्मेसी में कैरियर के बहुत से ऑप्शन सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में उपलब्ध है। इसके अलावा इस फील्ड में खुद का स्वरोजगार के रूप में भी कार्य कर सकते हैं।

सरकारी क्षेत्र में -pharmacy career-

आप राज्य,केंद्र सरकार के अस्पतालों,स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग, दवा उत्पादन कंपनियों में pharmasist की नियुक्ति समय - समय पर होती रहती है। इसी तरह medicine की गुणवत्ता, नियंत्रण, उनकी जांच के लिए नियुक्त होने वाले ड्रग inspector, सरकारी विश्लेषकों के चयन के लिए pharmacy के जानकारों को भर्ती किया जा सकता है। इसके अलावा central सैन्य बलों में भी समय-समय पर pharmasist पद पर नियुक्ति निकलती रहती हैं।

निजी क्षेत्र में -pharmacy career -


दवा का निर्माण करने और दवाओं के वितरण कार्य में लगी कंपनियां, बिक्री पर्चा कार्यों के लिए मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) की बड़े पैमाने पर नियुक्तियां काफी हद तक pharma में diploma और degree प्राप्त लोगों को इस पेशे में प्राथमिकता दी जाती है। जिससे उनका काम medicine company के उत्पादों के बारे में डॉक्टरों को बताना और संबंधित उत्पाद की बिक्री को बढ़ाना होता है। कुल मिलाकर यूं कह सकते हैं, कि आपको midicins की बिक्री बढ़ाने और promotin का कार्य करना होता है।

ड्रग मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में -

pharmacy career -

Pharmacy के क्षेत्र में -

मॉलिक्युलर बायोलॉजिस्ट, 

फार्मोकोलॉजिस्ट,

 टॉक्सिकोलॉजिस्ट या मेडिकल इन्वेस्टिगेटर के तौर पर आप काम कर सकते हैं। इसमें मॉल्क्यूलर बायोलॉजिस्ट तीन संरचना और medical drug reaserch में प्रोटीन के इस्तेमाल का अध्ययन कराया जाता है। Pharmacologist इंसान के अंगों पर दवाइयों के प्रभाव का अध्ययन करता है। टॉक्सिकोलॉजिस्ट दवाओं के नेगेटिव इफेक्ट के आने के लिए testing करता है। Medical इन्वेस्टिगेटर नई दवाओं की process से जुड़ा हुआ है।

प्राइवेट हॉस्पिटल में -pharmacy career -

Govt.hospital के अलावा प्राइवेट हॉस्पिटल में भी pharmasist की जरूरत होती है। Pharmacist पर दवाइयों और चिकित्सा संबंधी अन्य सहायक सामग्रियों के भंडरण,स्टॉकिंग और वितरण का जिम्मा होता है,जबकि रिटेल sector में pharmacist को एक बिजनेस manager की तरह काम करते हुए देखा जा सकता है।

क्लिनिकल रिसर्च में pharmacy career -

इसके अंतर्गत new lounch मेडिसिन के बारे में रिसर्च होती है, कि वह कितनी सुरक्षा और असरदार है। इसके लिए clinical trials होता है। देश में कई forign कंपनियां क्लीनिकल रिसर्च के लिए आ रही है। दवाइयों की स्क्रीनिंग संबंधी काम में new या formulation मॉडलों पर निरीक्षण का नया क्लीनिकल रिसर्च करना शामिल होता है।

Quality controlar -

Pharmaceutical industary का यह एक बहुत ही importent कार्य माना जाता है। इससे नई medicine के संबंध में अनुसंधान व विकास के अलावा यह सुनिश्चित करने की भी need होती है,कि इन दवाओं के नतीजे बताए जा रहे हैं। वे safe,hope के accordance हैं भी या नहीं।

Branding and sales promotions -

Pharmacy की डिग्री के बाद student,defance मेडिसिन के सेल्स एंड marketing में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर career बना सकते हैं। मार्केटिंग प्रोफेशनल्स product की बिक्री के अलावा बाजार की प्रतिष्ठा पर भी नजर रखते हैं, कि किस product के लिए बाजार में कितनी संभावनाएं उपलब्ध है। जिसके मुताबिक marketing की प्लानिंग कर सकते हैं।

Medical investigator-

दवाइयों की testing a

दवाइयों की testing and devolapment की प्रक्रिया से जुड़ा हुआ है। हॉस्पिटल फार्मासिस्ट पर मेडिसिन व अन्य medical रिलेटिव सामग्रियों के स्टॉकिंग और डिस्ट्रीब्यूशन का जिम्मा होता है। retail sector में फार्मासिस्ट को बिजनेस manager की तरह काम करते हुए दिखा जा सकता है।

अनुसंधान के क्षेत्र में कैरियर-

सरकारी संगठनों और निजी कंपनियां नई दवाओं की खोज में पुरानी दवाओं की क्षमता वृद्धि के लिए लगातार अनुसंधान करते रहते हैं। अपनी क्षमता और ज्ञान का इस्तेमाल लाए उत्पादों के devlopment में करने के लिए निजी या सार्वजनिक अनुसंधान संगठनों को चुना जा सकता है। इस work में आमतौर पर एम फार्मा, पीएचडी degree धारकों को शामिल किया जाता है।

Teaching में career -

Pharmacy में m.pharma या फिर PHD. करने के बाद आप टीचिंग क्षेत्र में जा सकते हैं, जो कि आपके लिए बेहतर option हो सकता है। Pharmacy की पढ़ाई के लिए देश में काफी निजी और govt. संस्थान है। जरूरत ज्यादा इस विषय के संस्थानों की कमी है, लेकिन अलग-अलग states में कई संस्थानों के निर्माण और पाठ्यक्रम में sheets की संख्या बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव भी लंबित हैं। इससे आने वाले समय में इस विषय के study के लिए योग्य लोगों की मांग होना भी स्वाभाविक है। लिहाजा शिक्षण कार्य के प्रति झुकाव होने पर pharmacy कर सकते हैं।

मेडिकल स्टोर भी खोल सकते हैं आप -

D.pharma या B. Pharma करने के बाद अगर आप जॉब नहीं करना चाहते हैं या किसी कारणवश नहीं कर पाते हैं। मेडिकल स्टोर start करने के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है। इसे हासिल करने के लिए फार्मेसी में डिप्लोमा के साथ state pharmacy ऑफ council में पंजीकृत होना जरूरी है। जिस राज्य के काउंसिल में आप खुद को पंजीकृत करवाएंगे। उसी अधिकार क्षेत्र में आपको medical store खोलने का परमिशन या लाइसेंस मिल जाएगा।

Work of pharmacist-

फार्मासिस्ट का काम docter द्वारा मरीज के लिए लिखी गई दवाओं मरीज को देना, रोगियों को दवाओं की सुरक्षित व प्रभावी इस्तेमाल के बारे में जानकारी देना होता है। दवा बीमारी और जीवनशैली में परिवर्तन से जुड़ी मरीज की other problem का solution करना। जिससे मरीज को बीमारी से उबरने में मदद मिले। हॉस्पिटल में यही काम pharmacist के होते हैं।

योग्य pharmacist बनने के लिए स्किल से दवाओं के बारे में गहरी जानकारी और दवाओं के बारे में तार्किक सोच, काम के लिए कठिन परिश्रम का समझना, संवाद,कुशलता ,उत्पादों की बेहतर समझ, रोगियों की बात को समझने की स्किल होनी चाहिए।

Pharmacy cource in india-

आप फार्मेसी में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए फार्मेसी से रिलेटेड कुछ कहने की जरूरत होगी। Pharmacy में कैरियर बनाने के लिए आप diploma in pharmacy (डिप्लोमा इन फार्मेसी), b pharmacy (बैचलर ऑफ फार्मेसी)  आप कर सकते है। अगर आप फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ फिजिक्स के साथ  12th की परीक्षा पास कर चुके हैं, तो इसके पाठ्यक्रम में दाखिला लिया जा सकता है। 

फार्मेसी कोर्स की फीस -

Govt. College या university में डी फार्मा या बी फार्मा कोर्स की fees बहुत कम हो सकती है। वहीं private कॉलेज में इसकी फीस 50000 से लेकर ₹150000 प्रति वर्ष हो सकती है। यह निर्भर करता है, कि आप किस विश्वविद्यालय या college से pharmacy cource कर रहे हैं।

Best pharmacy college and univercity in india -

फार्मेसी कॉलेज बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी वाराणसी

सी.जे.एम यूनिवर्सिटी कानपुर

महाराजा स।यजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा

एल. एम. कॉलेज ऑफ फार्मेसी अहमदाबाद

दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली

गुरु गोविद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी न्यू दिल्ली 

Mahrshi Dayanand University Rohtak

गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय हिसार

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़

यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेस चंडीगढ़

मुंबई कॉलेज ऑफ फार्मेसी मुंबई

पूना कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी पुणे

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज तिरुअनंतपुरम

राजीव गांधी यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंसेज

श्री कृष्णा यूनिवर्सिटी छतरपुर मध्य प्रदेश

दक्ष इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस छतरपुर मध्य प्रदेश

इसके अलावा भी बहुत से ऐसे pharmacy के सरकारी और प्राइवेट कॉलेज है, जहां से आप pharmacy कोर्स कर सकते हैं।बस इतना ध्यान रखें कि जहां भी addmission ले वह कॉलेज pharmacy council of india (pci)फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया यानी से पंजीकृत हो।

दोस्तों हमें आशा है,कि इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको pharmacy as a big career uportunity से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त हो गई होगी। हम और हमारी टीम आपके feedback की प्रतीक्षा comment box में करेंगे। धन्यबाद।

यह भी पढ़े -

JEE mains परीक्षा topper 2022

JEE mains परीक्षा result 2022

Pharmacy करने के बाद medicine uses in hindi

विदेश से डॉक्टरी की पढ़ाई करने पर डिग्री होगी मान्य या नहीं 

Turist place खजुराहो का क्यों छुपाया गया हमसे राज

Comments

Popular posts from this blog

G20 शिखर सम्मेलन 2023:G20 summit conference 2023:

G20 खजुराहो शिखर सम्मेलन 2023:G20 khajuraho summit conference 2023: G20 शिखर सम्मेलन 2023 में शामिल होने वाले विश्व के विभिन्न देशों से आए प्रतिनिधि खजुराहो के सुंदर छवि को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। गुरुवार शाम को वसुदेव कुटुंबकम के साथ अतिथि देवो भव के क्रम में इनका बुंदेली परंपरा के अनुसार तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके बाद सभी प्रतिनिधियों ने मंदिर दर्शन किए। वहीं कुछ प्रतिनिधि शुक्रवार सुबह से ही खजुराहो के वैभव को देखने के लिए निकल गए। सामान्य तथ्य: जी-20 खजुराहो शिखर सम्मेलन, 2023 मेजबान देश-             भारत दिवस-                      23 से 25 फरवरी 2023 Motto-                   एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य स्थल-                       खजुराहो(विश्व पर्यटन नगरी) नगर-                        खजुराहो, भारत प्रतिभागी-  ...

dr.umashankar patel,best child specialist at chhatarpur,(डॉ.उमाशंकर पटेल छतरपुर (म.प्र.)

dr.umashankar patel,best child specialist at chhatarpur (mp) डॉ. उमाशंकर (यू.एस.) पटेल नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय से एम.बी.बी.एस पास किए, तत्पश्चात विभिन्न ग्रामीण अंचलों में अपनी सेवाएं प्रदान की। प्रथम पदस्थापना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खजुराहो से हुई। 2019 में एम.पी.पीएससी. से मेडिकल ऑफिसर पद पर चयनित होकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर्री(राजनगर) में पदस्थ हुए। कोरोना काल में अपनी बेहतरीन सेवाएं प्रदान करते हुए पी.जी. में सेलेक्ट होकर बाल एवं नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ की उपाधि college of physicians & surgeon Mumbai से प्राप्त की और वर्तमान समय में जिला चिकित्सालय छतरपुर में पी.जी.एम.ओ. के रूप में पीडियाट्रिक विभाग में पदस्थ हैं। साथ ही आपातकालीन ड्यूटी भी आपके द्वारा जिला चिकित्सालय में संपादित की जा रही है। हम यह जानेंगे: डॉ.यू.एस.पटेल का प्रारंभिक जीवन डॉ.पटेल से जुड़ी सामान्य जानकारी डॉ. उमाशंकर पटेल की शिक्षा जिला चिकित्सालय इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर अनुभवी मेडिकल ऑफिसर परामर्श केंद्र एवम् संपर्क सूत्र डॉक्टर यू. एस. पटेल से जुड़े कुछ प्रश्न डॉ.यू.एस.पटेल का प्रा...

Who is Dhirendra pandit krishna maharaj, where is bageshwar dham situated,how can I meet bageshwar dham sarkar

Today we will get information about the temple full of great divine power in the country. where after applying any information related to any person Bageshwar dham pandit Shri Dhirendra Krishna Garg ji in written form crashing. Shell We now- 1-What is the history of Bageshwar dham? 2- who is the founder of Bageshwar dham? 3- who got the Bageshwar dham renovated? 4- Whose place of worship, would the dham have been been?  5- did Bageshwar dham come in the discussion? 6- where is Bageshwar dham situated? 7- who is the bagheshwar dham.? 8- whose is temple in Bageshwar dham? 9- going to Bageshwar,what happens after applying what was the process? 10- who can apply? 11- what happenes after applying and who to meet? 12- what problem would be solved? 11- what condition is placed by the dham after problem solving? 12- in the end well will talk about how much does this process cost or is it free? History of Bageshwar dham-  generally news about the foundation day of Bageshwar dham pupil ...