dr.umashankar patel,best child specialist at chhatarpur (mp)
डॉ. उमाशंकर (यू.एस.) पटेल नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय से एम.बी.बी.एस पास किए, तत्पश्चात विभिन्न ग्रामीण अंचलों में अपनी सेवाएं प्रदान की। प्रथम पदस्थापना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खजुराहो से हुई। 2019 में एम.पी.पीएससी. से मेडिकल ऑफिसर पद पर चयनित होकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर्री(राजनगर) में पदस्थ हुए।
- कोरोना काल में अपनी बेहतरीन सेवाएं प्रदान करते हुए पी.जी. में सेलेक्ट होकर बाल एवं नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ की उपाधि college of physicians & surgeon Mumbai से प्राप्त की और वर्तमान समय में जिला चिकित्सालय छतरपुर में पी.जी.एम.ओ. के रूप में पीडियाट्रिक विभाग में पदस्थ हैं। साथ ही आपातकालीन ड्यूटी भी आपके द्वारा जिला चिकित्सालय में संपादित की जा रही है।
हम यह जानेंगे:
डॉ.यू.एस.पटेल का प्रारंभिक जीवन
डॉ.पटेल से जुड़ी सामान्य जानकारी
डॉ. उमाशंकर पटेल की शिक्षा
जिला चिकित्सालय इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर
अनुभवी मेडिकल ऑफिसर
परामर्श केंद्र एवम् संपर्क सूत्र
डॉक्टर यू. एस. पटेल से जुड़े कुछ प्रश्न
डॉ.यू.एस.पटेल का प्रारंभिक जीवन
- डॉ. पटेल का जन्म छतरपुर जिले के एक छोटे से गांव जुडगुडू (उमरी) चंदला में 8 दिसंबर सन 1988 को हुआ। उनके पिता रामअवतार पटेल एक किसान एवं माता राजरानी ग्रहणी हैं।
डॉ.पटेल से जुड़ी सामान्य जानकारी:
Full name - Dr.Umashankar patel
Nick name - U.S.
Date of birth - 12/08/1988
Profession - Dr.MBBS.,DCH.(Child specialist)
Height - 5.8"
Weight - 75kg
Hobby - cricket
Mother - Mrs.rajrani
Father - mr.ramautar patel
Wife - Dr.Pratima Singh
Son/daughter - Aashi Singh
डॉ. उमाशंकर पटेल की शिक्षा:
- प्राथमिक शिक्षा बिहारगंज,चंदला तथा हायर सेकेंडरी की परीक्षा नौगांव से एवम स्नातक शिक्षा एम.बी.बी.एस. नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय (रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय) उत्तीर्ण की।
- विशेषज्ञ की उपाधि पीडियाट्रिक (बाल्य एवं नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ) विभाग में कॉलेज आफ फिजिशियंस & सर्जन मुंबई से प्राप्त की।
जिला चिकित्सालय इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर:
- डॉ. यू.एस. पटेल वर्तमान समय में जिला चिकित्सालय छतरपुर (मध्यप्रदेश) में बाल्य एवं नवजात शिशु रोग विभाग में पीजीएमओ. के रूप में कार्यरत हैं। साथ ही इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर का कार्य भी ईमानदारी पूर्वक संपादित किया जा रहा है। गरीब,असहाय लोगों के लिए डॉ. पटेल सदैव तत्पर रहते हैं और सभी की परेशानियों को बहुत ही ध्यानपूर्वक सुनते हैं।
अनुभवी मेडिकल ऑफिसर:
- डॉ.पटेल ने प्रारंभिक मेडिकल कार्यभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खजुराहो में 1 वर्ष तक सेवाए दी, तत्पश्चात 3 वर्षों से अधिक समय तक पन्ना जिले के अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आपके द्वारा बहुत ही अत्यंत पिछड़े क्षेत्र में ईमानदारी एवं सजगता के साथ सेवाएं प्रदान की गईं, जिसके लिए आज भी डॉ. पटेल को याद किया जाता है।
- लोकसेवा आयोग द्वारा 2019 में चयन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर्री (राजनगर) छतरपुर में हो गया और 2 वर्षों तक जयप्रकाश जिला चिकित्सालय भोपाल में भी पदस्थ रहे। वर्तमान में जिला चिकित्सालय छतरपुर में पदस्थ हैं।
परामर्श केंद्र एवम् संपर्क सूत्र:
1.नेशनल हाईवे 76 छतरपुर पन्ना मार्ग, नर्मदा अपना हॉस्पिटल के बगल में, एलआईसी ऑफिस के ठीक सामने छतरपुर (मध्य प्रदेश)
पिनकोड 471001.
संपर्क सूत्र:9074592388
9826168039,8962225191(आयुष्मान मेडिकल स्टोर)
2.सनसिटी कॉलोनी हाउस नंबर 8 छतरपुर(मध्यप्रदेश)
संपर्क सूत्र: 8770228062(अंजु मेडिकल स्टोर)
डॉक्टर यू. एस. पटेल से जुड़े कुछ प्रश्न:
- Q. डॉ.पटेल का जन्म कहां हुआ?
- Q. डॉ.पटेल को चिकित्सा के क्षेत्र में कितने वर्षों का अनुभव प्राप्त है?
- Q डॉ.उमाशंकर पटेल को चिकित्सा क्षेत्र में कौन सी डिग्री प्राप्त है?
Ans. डॉ.पटेल एमबीबीएस, डीसीएच.(बाल्य एवम नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ) की डिग्री प्राप्त किए हैं।
- Q. डॉ. यू.एस. वर्तमान समय में कहां पदस्थ है?
Ans. वर्तमान समय में जिला चिकित्सालय छतरपुर (म.प्र.) में बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ के पद पर पदस्थ एवम् आपातकालीन मेडिकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं।
- Q. डॉ. उमाशंकर पटेल से मिलने हेतु संपर्क सूत्र क्या है?
Ans. 9074592388, 9425882566 पर संपर्क कर सकते हैं।
Nyc
ReplyDeleteGreat Doctor.
ReplyDeletevery nice doctor for child treatment
ReplyDelete