खाटू श्याम जी का मंदिर कहा है? Khatu shyam ji ka mandir kahan hai? खाटू श्याम जी का मंदिर राजस्थान के सीकर में मौजूद भगवान श्री कृष्ण के मंदिरों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं। वर्तमान समय में खाटू श्याम जी का मंदिर पूरे भारत ही,बल्कि विश्व में चर्चा का विषय बना हुआ है। हिंदू धर्म में खाटू श्याम को कलयुग में श्री कष्ण का अवतार माना जाता है। राजस्थान के सीकर में खाटू श्याम (भगवान) का मंदिर भारत में कृष्ण भगवान के मंदिरों में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। खाटू श्याम जी को कलयुग का सबसे भक्ति भावना वाला श्रद्धा का केंद्र माना जाता है। सीकर जिले में स्थित खाटू(वर्तमान में प्रसिद्ध स्थल) गांव में बने मंदिर को काफी मान्यता मिलती है। ऐसा कहा जाता है, कि श्याम बाबा से भक्त जो भी मांगता है, वह प्राप्त होता है। खाटू श्याम को लखदातार के नाम से भी जाना जाता है। सनातन धर्म के अनुसार खाटू श्याम को कलयुग में श्री कृष्ण का अवतार माना गया। बाबा खाटू श्याम का संबंध महाभारत काल से माना जाता है।(पौराणिक मान्यता,सनातन ग्रंथ के अनुसार) पांडु पुत्र भीम के पोते थे। ऐसा कहा जाता है, कि खाटू श्याम की शक्तियों और ...
Study,news, health and fitness, product reviews,temple, furniture product reviews,baby products review, marketing