भारत में भी आएगा तुर्की जैसा भयानक भूकंप
- तुर्की में आए विनाशकारी और भयानक भूकंप की भविष्यवाणी करने वाले खोज करता ने किया बड़ा दावा भारतीय उपमहाद्वीप में भी आ सकता है, भयानक और विनाशकारी भूकंप?
- नीदरलैंड के मशहूर खोजकर्ता फ्रैंक हूगरबीट्स ने 3 February को भविष्यवाणी की थी, कि तुर्की समेत कई देशों में विनाशकारी भूकंप आएगा और यह भविष्यवाणी सच साबित हुई। भविष्यवाणी की कुछ दिनों बाद 6 फरवरी को तुर्की समेत पड़ोसी देशों मै भूकंप इस प्रकार आया कि जहां देखो वहां तबाही का मंजर फैला हुआ है
तुर्की समेत कई देशों में लगा मौत का अंबार:
- तुर्की सीरिया भूकंप में अब तक 35 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है इस विनाशकारी भूकंप का पूर्वानुमान लगाने वाले खोजकर्ता ने अब भारत के बारे में अभी चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है।
- फ्रैंक हूगरबीट्स ने पूर्वानुमान में कहां है कि जल्द ही एक भूकंप भारतीय उपमहाद्वीप में भी आ सकता है फ्रैंक ने अफगानिस्तान पाकिस्तान और भारत के साथ हिंद महासागर के क्षेत्रों में बड़े भूकंप की आने की संभावना है
- हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया है कि पूर्वानुमान में थोड़ा भ्रम है
- अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह भूकंप अफगानिस्तान से शुरू होकर हिंद महासागर तक जाएगा। रिसर्च के मुताबिक हो सकता है कि 2001 की तरह भारत पर भूकंप का असर डालेगा। लेकिन कोई निश्चितता नहीं है
IIT kanpur की भविष्यवाणी:
- इससे पहले आईआईटी कानपुर (IIT kanpur) के सीनियर वैज्ञानिक ने भारत के भूकंप के झटके को लेकर चेतावनी दी थी । प्रोफेसर जावेद ने कहा था कि भारत में 7.5 की तीव्रता वाला भूकंप आ सकता है।
- तुर्की में अभी भी जमीन पर रेस्क्यू किए जा रहे हैं और शवों को बाहर निकाला जा रहा है
भारत द्वारा दी जा रही है मदद:
- भारत के द्वारा भी राहत बचाव की सामग्रियां लगातार भेजी जा रही हैं और भारत ने कई एनडीआरएफ की टीमों को भेजा हैं जो वहां पर लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही हैं और भारतीय सेना ने भी तुर्की में अस्पताल बनाए हैं जहां पर घायलों का इलाज किया जा रहा है सीरिया में भी भारत मदद भेज रहा है।
Comments
Post a Comment