ब्लॉगिंग क्या है? इसकी शुरुआत कैसे करें।आज के एपिसोड हम बात करेंगे blogging क्या है blogging से रुपए मिलते हैं मिलते हैं तो कितने दिन में मिलते हैं और इस पैसे मिलने की प्रक्रिया क्या क्या होती है?
हम निम्न विषयों पर चर्चा करेंगे -
1.blogging क्या है? कैसे शुरू कर सकते हैं?
2. क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं?
3. ब्लॉगिंग के लिए पढ़ाई कितनी होनी चाहिए? Documents क्या लगेंगे?
4. ब्लॉगिंग करने के लिए क्या-क्या जरूरी होता है?
5. कितने blogs के लिखने के बाद पैसे मिलने लगते हैं?
6. आज के समय में ब्लॉगिंग क कितना महत्व है?
7. क्या पार्ट टाइम जॉब समझ कर भी blogging को किया जा सकता है?
8. एफिलिएट मार्केटिंग के लिए कब अप्लाई कर सकते हैं?
9. गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल कब मिलता है?
10. Affiliate marketing aur Google AdSense approval के लिए रुपए लगते हैं?
11. Blog के टाइटल में क्या लिखेंगे?
12. Blog एड्रेस में क्या डालें?
13. एफिलिएट मार्केटिंग के लिए कुछ वेस्ट कंपनियां कौन सी है?
14. अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न?
1.Blogging क्या है?
हम लोगों को किसी टॉपिक के बारे में किसी भी प्रकार का ज्ञान होता है और इस ज्ञान को इंटरनेट पर लिखकर सभी लोगों को सिखाना या समझाना blogging कहलाता है। इसमें किसी भी विषय पर ज्ञान की बात हो रही है।
हम अपने ज्ञान को समझाने के लिए विभिन्न प्रकार की वीडियो बनाते हैं, कक्षा में ब्लैक बोर्ड पर लिखकर स्टूडेंट को पढ़ाते हैं, मूवी से बोलकर टॉपिक के बारे में समझाते हैं, लेकिन ब्लॉगिंग की दुनिया थोड़ी सी अलग है। हम इंटरनेट के माध्यम से लोगों को समझाने का प्रयास करते हैं यही ब्लॉगिंग है।
उदाहरण के लिए हम बात करते हैं जैसे किसी व्यक्ति ने डिजिटल मार्केटिंग के बारे में गूगल सर्च इंजन में सर्च किया और हमारे सामने ऐसा लिख करके आ जाता है। इस से रिलेटेड सभी प्रकार का ज्ञान हमारे सामने लिखकर आ जाता है, यही ब्लॉगिंग है।
इंटरनेट पर हम अपना ज्ञान पहुंचाने के लिए blogger, wordpress ,Tumblr, medium आदि प्लेटफार्म को चुन सकते हैं।
2.क्या मोबाइल से blogging कर सकते हैं?
आज के समय में ब्लॉक पोस्ट लिखने के लिए बो लोग प्रयास करते हैं जो बेरोजगार है या फिर स्टूडेंट है। बोलोगी दिलचस्पी दिखाते हैं, लेकिन इस दिलचस्पी को पूरा करने के लिए उनके पास विभिन्न प्रकार के लैपटॉप या कंप्यूटर आदि की सुविधा नहीं होती है। यह पोस्ट उन लोगों के लिए है जो लोग मोबाइल से ब्लॉगिंग करना चाहते हैं।
आज के समय में जो ब्लॉगिंग के लिए जरूरी है somthing -somthing शुरुआत करने के लिए मोबाइल से ही किया जा सकता है। इसके लिए बस आपको blogger.com पर जाना है क्रोम ब्राउज़र में और अपनी आईडी को साइन इन कर लेना है या अकाउंट creat कर देना होगा।
3. ब्लॉगिंग के लिए कितनी पढ़ाई होनी चाहिए और कितने डाक्यूमेंट्स लगेंगे?
दोस्तों हम लोगों के मन में विचार जरूर आता होगा कि ब्लॉगिंग के लिए पढ़ाई करना जरूरी है,किसी डिग्री की जरूरत होगी या फिर भाषा का ज्ञान होने से ही blogging शुरू कर सकते हैं। इसमें किसी भी प्रकार की डाक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं होती है जो आपको इसमें लगाना हो। बस अब कोई अकाउंट क्रिएट करने के लिए कुछ विशेष जानकारी चाहिए होंगी और आप ब्लॉगिंग की शुरुआत कर सकते हैं।
हम चाहते हैं कि आपको ब्लॉग लिखने या blogको शुरू करने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े, इसलिए हम आपको सलाह देंगे कि आप अपने keword का यूज कम करें और वॉइस रिकॉर्डर का यूज ज्यादा करें जिससे आपकी समय की भी काफी बचत होगी।
4. ब्लॉगिंग करने के लिए क्या-क्या जरूरी होता है?
Blogging की शुरुआत करने से पहले आप गूगल इंटरनेट की मदद लीजिए और इसके बारे में सभी प्रकार की जानकारी लीजिए। दोस्तों एक बात को ध्यान में रखना जो blogger.com की सेटिंग्स होती है आप उस सभी सेटिंग को समझ कर अपने ब्लॉग को लिखकर पोस्ट करें। ताकि आपका लिखा हुआ ब्लॉक गूगल सर्च इंजन में rank करें, और आपका ट्रैफिक बड़े जिससे आपकी earnig भी ज्यादा होगी।
5. कितने blog को लिखने के बाद पैसे मिलने लगते हैं?
हम लोगों के मन में यह विचार जरूर आता होगा कि हमने कुछ blog Post भी कर दिए लेकिन इससे हमें पैसे कब मिलेंगे। यह इस बात पर डिपेंड करता है कि आप किस प्रकार की पोस्ट लिख रहे हो और आपका पोस्ट गूगल सर्च इंजन में rank कर रहा है या नहीं।
जब आप की पोस्ट पर 1 दिन में प्रति पोस्ट पर 100 से 150 view आने लगेंगे और 500 से 1000 पेजव्यू आने लगे तब आप गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
दोस्तों हम लोगों को गूगल ऐडसेंस अप्रूवल पाने के लिए जल्दबाजी नहीं करना है। शुरुआत में हमें अपने ब्लॉग कंटेंट को अच्छा लिखना है और blog में words की संख्या 1000 से 2000 होनी चाहिए। ताकि गूगल को लगे कि आपके द्वारा लिखा गया कंटेंट अच्छा है और आपके लिखे हुए ब्लॉक पर लोग ज्यादा देर तक रह रहे हैं और इन सभी क्वालिटी कंटेंट का ध्यान रखिए आप गूगल adsense अप्रूवल बहुत जल्दी पा लेंगे।
6. आज के समय में ब्लॉगिंग का कितना महत्व है?
हम सभी लोग जानते हैं कि इंटरनेट के माध्यम से लोग सभी प्रकार के कामकाज करने के लिए जागरुक हो गए हैं जिससे उनके कामकाज करने का नजरिया भी बदल गया है और इससे उनके समय की भी काफी बचत हो रही है।
इन सभी पहेलियों में किसी भी प्रकार के इंटरनेट से जानकारी लेना, कोई भी सामान खरीदना इत्यादि शामिल है। हम लोग समझ सकते हैं कि blogging का कितना महत्व है,आज के समय में।
7. क्या part टाइम जॉब भी समझ कर ब्लॉगिंग किया जा सकता है?
दोस्तों इस दौर में समय की बहुत कीमत है। ऐसा पॉसिबल नहीं है कि हमारे पास पढ़ाई करने के साथ-साथ कोई और काम नहीं है,लेकिन हम पढ़ाई करने के साथ-साथ भी blogging की भी शुरुआत कर सकते हैं। हम अपने ब्लॉग के लिए दिन भर में दो-तीन घंटे का समय देखकर भी इसको अच्छे तरीके से मेंटेन कर सकते हैं और हम कुछ earning भी करने लगेंगे तो हमारा पढ़ाई से भी प्रेशर कम हो जाएगा।
8. एफिलिएट मार्केटिंग के लिए अप्लाई कब कर सकते हैं?
आज के दौर में समय की भारी कमी है,जैसा कि आप सभी जानते है। इस कम समय में पार्ट टाइम जॉब के रूप में हम ब्लॉगिंग से बहुत रुपए कमा सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग से अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है, यह डिपेंड करता है आपके कंटेंट पर।
Comments
Post a Comment