50 question and with answer
50 questions and answers in Hindi PDF
top 50 GK questions and answer
GK ke 50 Sabal
GK questions and answer in Hindi 2022-23
(1) निम्न में से पालतू पशु है?
A) बकरी
B) गाय
C) A और B दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -c
(2) निम्नलिखित में से पालतू पशु नहीं है?
A) बकरी
B) भेड़
C) चीता
d) मुर्गी
उत्तर -c
(3) गाय हमें प्रदान करती है?
A) दूध
B) दही
C) बछड़े
D) इनमें से सभी
उत्तर -d
(4) बीमारी को दूर करने के लिए किस पशु का मूत्र प्रयोग किया जाता है?
A) गाय
B) मुर्गी
C) कुत्ता
D) भेड़
उत्तर -A
(5) किन पशु, पक्षियों का प्रयोग वस्तुएं बनाने के लिए किया जाता है?
A) भेड़
B) बकरी
C) A और B दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -C
(6) निम्नलिखित में से ऊंन किस पशु से प्राप्त होती है?
A) गाय
B) भैंस
C) बकरी
D) भेड़
उत्तर -D
(7) निम्न में से सबसे वफादार जानवर होता है?
A) गाय
B) कुत्ता
C) भैंस
D) बकरी
उत्तर -B
(8) निम्न में से किस जानवर में सुनने वा सूंघने की शक्ति अधिक होती है?
A) गाय
B) भैंस
C) कुत्ता
D) बकरी
उत्तर -C
(9) निम्न में से किस जानवर को व्यवसाय के तौर पर पालते हैं?
A) मुर्गी
B) 🐕
C) हाथी
D) शेर
उत्तर -A
(10) निम्नलिखित में से किसे रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है?
(11) रेगिस्तान में बोझ ढोने के लिए किस पशु का प्रयोग किया जाता है
A) ऊंट
B) घोड़ा
C) हिरन
D) हाथी
उत्तर-A
(12) मेरुदंड की उपस्थिति एवं अनुपस्थिति के आधार पर जंतुओं को वर्गों के आधार पर कितने भागों में बांटा जाता है
A) 1
B) 2
c) 3
D) 4
उत्तर-B
(13) रेगिस्तान के लोगों के लिए रोजी-रोटी का साधन है
A) घोड़ा
B) ऊंट
C) हिरन
D) हाथी
उत्तर-B
(14) कशेरुकी जंतुओं के कितने पैर होते हैं?
A) 1
B) 2
C) 3
D) 4
उत्तर-D
(15) हल्दी के पौधे का खाने योग्य हिस्सा कौन सा होता है?
A) जड़
B) प्रकंद
C) कंद
D) फल
उत्तर-B
(16) पालक के पत्तों में निम्नलिखित में से किस की मात्रा अधिक होती है?
A) विटामिन
B) आयरन
C) कार्बोहाइड्रेट
D) खनिज
उत्तर-B
(17) आयतीय बीजों वाली वनस्पति फसल कौन सी है
A) शलजम
B) गाजर
C) प्याज
D) फेनुग्रीक
उत्तर-C
(18) गन्ने में इच्छू सर्करा की मात्रा घट जाती है-
A) यदि पौधे बढ़ने की अवधि में अधिक वर्षा हो जाए
B) पौधा बढ़ने की अवधि में तापमान में वृद्धि या कमी हो जाए
C) पकने की अवधि में पाला गिर जाए
D) पकने की अवधि में तापमान बहुत अधिक हो जाए
उत्तर-C
(19) निम्नलिखित में से कौन सा मानव निर्मित धान्य है, जो प्रकृति में नहीं पाया जाता है?
A) बोना गेहूं
B) संकर मक्का
C) ट्रिटीकेल
D) सोयाबीन
उत्तर-C
(20) गन्ना,चुकंदर, स्वीट पी,चना, अरहर और फराश बीन किसके अंतर्गत आते है?
A) द्वि पादप
B) द्वि पादप
C) चतुष्पादप
D) पंच पादप
उत्तर-B
(21) निम्नलिखित में से कौन सा कथन वनस्पति जगत का शुद्ध वर्गीकरण कहता है?
A) पौधे सूर्य के प्रकाश में कार्बन डाइऑक्साइड और जल का प्रयोग करते हुए अपना भोजन स्वयं बनाते हैं
B) पौधे एक जगह स्थिर रहते हैं
C) पौधों के की को सेलुलोस की बनी सुदृढ़ कोशिय भित्ति वाले होते हैं
D) पौधों के केसों में वेकुअल्स होते हैं
उत्तर-A
(22) पादप वृद्धि अनुमापन के साथ जिस भारतीय वैज्ञानिक का नाम लिखा जाता है,वह है?
A) एचडी खुराना
B) सीवी रमन
C) जेसी बोस
D) मेघनाथ साहा
उत्तर-C
(23) बौगैनविलिया पादपों के अपने प्रारोह मैं आकर्षक रंग होते हैं। यह निम्नलिखित में से किस के विकास को प्रकट करते हैं?
A) पंखुड़ियां
B) फूल
C) शहपत्र
D) कलियां
उत्तर-C
(24) नाइट्रोजन योगिकीकरण किसके द्वारा होता है?
A) नीली - हरित शैवाल
B) हरी शैवाल
C) भूरी शेवाल
D) रेप शेवाल
उत्तर-A
50 question and with answer
50 questions and answers in Hindi PDF
top 50 GK questions and answer
GK ke 50 Sabal
GK questions and answer in Hindi 2022-23
(25) नेचुरल फार्म में रबर किस रूप में जाना जाता है?
A) गोंद
B) रेजिन
C) लेटेक्स
D) लाख
उत्तर-C
(26) निम्नलिखित में से कौन सा क्लोरोफिल में विद्यमान होता है ?
A) लोहे
B) कैलशियम
C) मैग्निशियम
D) कार्बन
उत्तर-C
(27) कौन से पौधे को उनके उच्च नाइट्रोजन मिश्र अंश के लिए मूल्यवान माना जाता है?
A) अनाज
B) सूरजमुखी
C) कमल
D) फलियों वाले
उत्तर-D
(28) मुरझाना उन पौधों के भागों के लिए होता है?
A) जो मर गए हैं
B) जिनका पानी समाप्त हो गया है और जो ढीले हो गए हैं
C) जिनमें पानी अधिक हो गया है और जो स्फीत हो गए हैं
D) जिनमें अतिरिक्त भोजन होता है
उत्तर-B
(29) निम्नलिखित में से कौन सा फलों के बीजबिहीन फल बनाना कोई लाभदायक नहीं होगा?
A) आम
B) तरबूज
C) अंगूर
D) संतरे
उत्तर-A
(30) दालचीनी पेड़ के किस भाग से एकत्र की जाती है?
A) पत्ते
B) ताना
C) शाह
D) जड़
उत्तर-C
(31) fokslgav पादप से एक औषधि प्राप्त होती है। जो ऐसे अंग को उत्तेजना प्रदान करती है?
A) गुर्दा
B) मस्तिष्क के
C) फेफड़े
D) हृदय
उत्तर-D
(32) जीरेनियम पौधे के किस भाग से इसका तेल जिसका उपयोग सुगंधीया बनाने के लिए किया जाता है? निकाला जाता है ?
A) पत्तियों से
B) जड़ों से
C) तनोट से
D) फूलों से
उत्तर-A
(33) किस पेड़ की छाल से कुनैन मिलती है,जो मलेरिया के लिए इस्तेमाल की जाती है?
A) सिनकोना बेलाडोना
B) एटरॉफ बेलेडोना
C) एंब्लिका ऑफिसिनैलिस
D) ढाक
उत्तर-A
(34) सेरीकल्चर का निम्नलिखित में से कौन सा सही वर्णन है?
A) पौधे की उत्पत्ति एवं वृद्धि
B) मानव का सांस्कृतिक विकास
C) कच्चे रेशम के उत्पादन के लिए रेशम कीटो को पालना
D) कृषि और उससे संबंधित उद्देश्यों हेतु घरेलू जानवरों को पालना
उत्तर-C
(35) निम्नलिखित में से किस समूह में जेमा के द्वारा अलैंगिक पुनर उत्पादन होता है?
A) ब्रायोफाइट्स
B) टेरिडोफाइट्स
C) शैवाल
D) प्रोटोजोआ
उत्तर-A
(36) वह पौधा कौन सा है,जो तंतु और खाद्य फल दोनों ही देता है?
A) सूरजमुखी
B) केला
C) पपीता
D) कपास
उत्तर-B
(37) अनानास क्या होता है?
A) एकल फल
B) फलों का समुच्चय
C) पत्तों का समुच्चय
D) पादप का तना
उत्तर-C
(38) पौधा नाइट्रोजन का उपयोग किस रूप में करता है?
A) हैनाइट्रोजन पराक्साइड
B) मुक्त नाइट्रोजन
C) नाइट्रेट
D) अमोनिया
उत्तर-C
(39) आलू भूमिगत अपरिवर्तित तना होता है। जिसे कहा जाता है?
A) शल्क कंद
B) प्रकंद
C) घन कंद
D) कंद
उत्तर-D
(40) नाइट्रोजन स्थिरीकरण के लिए सोयाबीन के बीजों को टीकाकरण का संवर्धन है?
A) ओजोटवेक्टर
B) नीली हरी शैवाल
C) राइजोबियम
D) नाइट्रोबैक्टर
उत्तर-C
(41) रोबॉलफिया सरपेंटाइना पौधे का कौन सा भाग risarpine अल्कलाइड से संबंध होता है?
A) जड़ें
B) पुष्प
C) तना
D) फल
उत्तर-A
(42) हरे पौधे प्रकाश से प्रभावित होते हैं। निम्नलिखित में से किसके कारण से?
A) इनकी गुणवत्ता
B) इनकी तीव्रता
C) इनकी अवधि
D) निम्न में से कौन सा सही है
A) 1,2,3
B) 1 और 2
C) 1 और 3
D) 2 और 3
उत्तर-A
(43) निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है?
A) माइट्रोकांड्रिया कोशिका का शक्ति केंद्रक है
B) गोल्जीबॉडी कोशिका विभाजन प्रारंभ करती है
C) राइबोसोम सोमेटिक कोशिका विभाजन के लिए जिम्मेदार है
उत्तर-A
(44) मोनोकॉट में कलम बांधना कम सफल होता है? क्योंकि!
A) इनकी बीजों में केवल एक बीज पत्र होता है
B) इनके संवहन बंडल बिखरे हुए होते हैं
C) इनके तनो के किनारे sklerencaima ऊतक का मोटा क्षेत्र होता है?
D) इनके संवहन बंडल में कैंबियम नहीं होता है
उत्तर -B
(45) पौधों की वृद्धि गतियां जो प्रकाश उद्दीपन के कारण होती हैं,उन्हें कहते हैं?
A) जियोट्रॉपिज्म
B) हेलिओट्रॉपिज्म
C) हाइड्रोट्रॉपिज्म
D) thigmotropijm
उत्तर-B
(46) उच्च कोटि के पादपों में प्रायः आगुदित सूत्रों का समुच्चय उपस्थित होते हैं?
A) प्रारोह शिखर में
B) भ्रूणपोष में
C) पराग में
D) भ्रूण में
उत्तर-C
(47) प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया का प्रथम चरण होता है?
A) कार्बन डाइऑक्साइड का स्थायीकरण
B) सूर्य के प्रकाश द्वारा क्लोरोफिल का उत्तेजन
C) पानी से ऑक्सीजन का निकलना
D) कार्बोहाइड्रेट का निर्माण
उत्तर-B
(48) लाइकेन सहजीवी जिनमें में होते हैं?
A) शैवाल और ब्रायोफाइटा
B) अधि पादप और अंतः पादप
C) शैवाल और कवक
D) मास और कवक
उत्तर-C
(49) पादप कोशिका के भीतर ग्रेना और एस्ट्रोमा पाए जाते है?
A) माइटोकॉन्ड्रिया में
B) कोशिका भित्ति में
C) क्लोरोप्लास्ट में
D) केंद्रक में
उत्तर-C
(50) निम्नलिखित रंगों में कौन सा रंग क्लोरोफिल द्वारा अवशोषित नहीं होता है?
A) नीला
B) हरा
C) लाल
D) पीला
उत्तर-B
50 question and with answer
50 questions and answers in Hindi PDF
top 50 GK questions and answer
GK ke 50 Sabal
GK questions and answer in Hindi 2022-23
Comments
Post a Comment