Asia cup match 2022 Asia cup match सेड्यूल्ड 2022 India vs paikistan match 2022 Bharat banam pakistan match Asia cup 2022 kab hona hai India vs lanka
Asia Cup cricket match 2022
Asia Cup cricket tournament 2022
एशिया कप T20 क्रिकेट मैच 2022-
जिसका इंतजार भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर को रहता है। इंतजार की घड़ियां अब खत्म हो गई, क्योंकि भारत और पाकिस्तान की बीच 28 अगस्त को दुबई मैं खेला जाएगा T20 एशिया कप क्रिकेट मैच।
Table of content -
1.1-asia का सबसे बड़ा खेल आयोजन
1.2-asia cricket council अध्यक्ष का tweet
1.3-उद्घाटन मैच तारीख
1.4-india vs pakistan match date
1.5-एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के बारे में
1.6-टीम मैच शेड्यूल
1.6-अक्सर पूछे गए प्रश्न
asia का सबसे बड़ा खेल आयोजन(Asia's biggest sporting event)-
एशिया cricket का सबसे बड़ा आयोजन एशिया कप 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू होगा। आईसीसी T20 विश्व कप 2021 के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच में महा मुकाबला 28 अगस्त को दुबई में खेला जाएगा। एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने मंगलवार को जानकारी दी गई।
asia cup council अध्यक्ष का tweet(asia cup council president tweet)-
Acc (Asia cup council) के अध्यक्ष जय शाह ने ट्वीट करके किया। अब आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। एशियाई वर्चस्व की लड़ाई 27 अगस्त को शुरू हो रही है और 11 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।
एशिया कप का 15 वा संस्करण आईसीसी t20 विश्व कप से पहले आदर्श तैयारी का काम करेगा भारत-पाकिस्तान ग्रुप ए में रहेंगे।
उद्घाटन मैच तारीख(opening match date)-
Asia cup की शुरुआत 27 अगस्त को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले से होगी। एशिया कप का फाइनल 11 सितंबर को दुबई में होगा। टूर्नामेंट के लिए छह टीमों को दो ग्रुप म बांटा गया है।
india vs pakistan match date-
आईसीसी T20 विश्व कप 2021 के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच में महा मुकाबला 28 अगस्त को दुबई में खेला जाएगा।भारत और पाकिस्तान एक क्वालीफायर टीम के साथ ग्रुप ए में है,जबकि श्रीलंका व अफगानिस्तान और क्वालीफायर टीम को ग्रुप बी में रखा गया है। उल्लेखनीय है, कि एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया में T20 विश्व कप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अपने चयन को देखते हुए सभी खिलाड़ी सतर्क हैं
एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के बारे में(About Asia Cup T20 tournament)-
Tournament Name- Asia Cup 2022
Organized By- ACC (Asia Cricket Council
Hosted By- SLC (Shri Lanka Cricket
Year- 2022
Type of Game- Cricket
Asia Cup Format-T20
Last Played- 2018
Comments
Post a Comment