Which policy is best in SBI Life?
What is SBI Life Insurance term plan?
How can I get my SBI Life policy details?
What are the 5 main types of insurance?
Present time में आपने life insurance के बारे में जरूर सुना होगा। आज के इस artical के माध्यम से हम आपको SBI Bank द्वारा दिए जाने वाले Life Insurance के बारे में जानकारी देंगे। Sbi life insurance से जुड़ी सभी type की जानकारी के लिए आप artical को अंत तक पढ़ें।
हम चर्चा करेंगे -
Table of Contents
1.1- sbi लाइफ insurance क्या है?(what a sbi life insurance)
1 2- sbi life insurance के प्रकार (Different Types Of SBI Life Insurance)
1.3- व्यक्तिगत योजना (SBI LIFE INSURANCE INDIVIDUAL PLANS)
1.4- जरूरी दस्तावेज(Required Documents For SBI Life – Insurance)
1.5- योग्यता(Eligibility For SBI Life – Insurance)
1.6- आवेदन कैसे अप्लाई करें(How To Apply SBI Life – Insurance)
1.7- sbi life insuranse जानकारी(SBI Life Insurance Details In Hindi)
1.8- online योजना (SBI Life Online Plans)
1.9- SBI Life Insurance में आपको क्या-क्या सुविधाएं मिलती है?(facility)
2.1- SBI Life Insurance क्यों जरूरी है?
2.2- SBI SBI Life Insurance Customer Care No.
2.3- SBI Life Insurance से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)
2.4- SBI SBI Life Insurance Review
एसबीआई लाइफ़ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance)
वैसे तो हर कोई जानता है, SBI Life Insurance के बारे में ,लेकिन फिर भी आपकी जानकारी के लिए बता दूं। Life Insurance ऐसी polcy होती है। जो व्यक्ति के आकस्मिक निधन के बाद या फिर अनुवांशिक विकलांगता होने के कारण उसके परिवार को वह बीमा कंपनी आर्थिक मदद प्रदान करती है।
विभिन्न प्रकार के sbi life insurance (diffrent type of SBI Life Insurance)
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भारत में सबसे भरोसेमंद जीवन बीमा कंपनियों में से एक है। जिसे अक्टूबर 2000 में शामिल किया गया था और मार्च 2001 में भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) के साथ रजिस्टर्ड किया गया था। Present में एसबीआई बैंक कई प्रकार के लाइफ इंश्योरेंस प्रदान करता है। जिनमें से कुछ-
Unit liquid plan (यूनिट लिंक्ड प्लान)
Child aducation plan (चाइल्ड एजुकेशन प्लान)
Pension plan (पेंशन प्लान)
Term insurance (टर्म इंश्योरेंस प्लान)
Andomate plan (एंडोमेंट प्लान) और
Group plan (ग्रुप प्लान) इत्यादि है।
how to apply sabi life insurance online(SBI LIFE INSAURANCE ONLINE आवेदन कैसे करें)
वर्तमान समय में दैनिक जीवन बहुत ज्यादा जटिल हो गया है। ऐसे में हमारे साथ कभी भी कुछ भी हो सकता है।जैसे- कि कभी आपके घर का सामान चोरी हो जाए या आपका accident हो जाता है या आपकी अनचाही मौत(death) हो जाती है। ऐसे में इस व्यक्ति से जुड़े लोगों के सामने बाद में कई समस्याएं देखने को मिलती हैं। जिनमें से प्रमुख समस्या पैसे की होती है। ऐसे में जिस व्यक्ति ने पहले ही जीवन बीमा बुद्धिमानी से प्राप्त कर लिया है, उसे बाद में ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। Life Insurance में, आपको अपने 1 महीने में उस कंपनी को एक निश्चित राशि का भुगतान करना होता है। जिसका आपने बीमा किया है और यदि आपके साथ कभी कोई दुर्घटना हो जाती है, तो वह कंपनी आपको वह राशि देती है जिसका आपने बीमा करवाया है।
उदाहरण के लिए अगर आपने 5 से 6 वर्ष के लिए कोई बीमा लिया है, तो आपको उस बीमा कंपनी को हर महीने कुछ राशि का भुगतान करना होगा, लेकिन अगर 5 से 6 साल की उम्र से पहले आपका एक्सीडेंट हो जाता है। तो यह कंपनी आपको उतनी ही रकम देती है। ऐसे में उस व्यक्ति को काफी फायदा होता है।अभी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से SBI Bank द्वारा दिए जाने वाले Life Insurance के बारे में बताने जा रहे हैं। आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़कर जरूर जाए,ताकि यदि आपके मन में SBI Life Insurance से जुड़ा कोई सवाल है।वो सारे सवाल उत्तर आपको मिल जाए।
Sbi bank की ओर से आपको जो life insurance दिए जाएंगे। वह मुख्य रूप से तीन प्रकार के होती है, जो ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए बनाए गए हैं। Sbi life के insurance के प्रकार निम्नलिखित हैं-
व्यक्तिगत योजनाएं (Individual Plans)
समूह योजनाएं (Group Plans)
ऑनलाइन योजनाएं (Online Plans)
Note: एसबीआई बैंक के द्वारा यह तीन Life Insurance दिए जाते हैं, तो चलिए सबसे पहले इन इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में डिटेल में जान लेते हैं कि कौन सी पॉलिसी में क्या-क्या मिलेगा।
Sbi life insurance व्यक्तिगत प्लान(SBI LIFE INSURANCE INDIVIDUAL PLANS)
Sbi जीवन बीमा व्यक्तिगत योजना के नाम से ही पता चलता है कि यह एक व्यक्ति के लिए बहुत लाभकारी बीमा योजना है। योजना के अंतर्गत कई सारी बीमा पॉलिसी आती है जो इस प्रकार है-
योजनाओं की रक्षा (Protecting Plans)
बचत योजनाएं (Saving Plans)
यूलिप की योजनाएं ( ULIP’s Plans)
बाल योजनाएं ( Child Plans)
पेंशन योजनाएं (Pension Plans)
मनी बैक इनकम प्लान ( Money Back Income Plans)
आवश्यक दस्तावेज (Required Documents For SBI Life – Insurance)
एसबीआई बैंक लाइफ इंश्योरेंस लेने के लिए निम्न document की जरूरत पड़ेगी जो इस प्रकार है:
आधार कार्ड(adhar card)
पैन कार्ड(pan card)
एक एसबीआई का सेविंग अकाउंट(sbi saving account)
मोबाइल नंबर(contact number)
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ(pasport size photo)
जाती प्रमाण पत्र (Income proof)
जन्म प्रमाण पत्र(birth certificat)
Note : एसबीआई बैंक अपने अनुसार अन्य डाक्यूमेंट्स की भी मांग कर सकता है। इसलिए जरूरी दस्तावेज अपने पास पहले से तैयार रखें।
पात्रता(Eligibility For SBI Life – Insurance)
Sbi polcy (बीमा पॉलिसी) को लेने के लिए आपको केवल एक ही योग्यता पूरी करनी होती है। वह यह है,कि आपकी आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए और आपका भारतीय नागरिक होना आवास्यक है।
SBI LIFE INSAURANCE APPLY ONLINE DETAILS IN HINDI
Step-1. सबसे पहले sbi की official website पर जाएं
Step-2. इसके बाद life insurance पर क्लिक करें.
Step-3. अब अपने अनुसार बीमा policy को चुने.
Step-4. बीमा policy चुनने के बाद application form को सबमिट करें.
Step-5. इसके बाद एसबीआई बैंक की तरफ से कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आपके घर पर आएगा और वह आपको बीमा पॉलिसी के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएगा, जो पॉलिसी आपको पसंद आती है। उसको चुनने के बाद अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि अन्य सबमिट कराने के बाद तुरंत एसबीआई बैंक लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी को एक्टिवेट कर सकते हैं।
ऑफलाइन :
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अपने नजदीकी branch में जाए, बैंक maneger से बीमा योजना के अंतर्गत जानकारी प्राप्त करें। जो योजना पसंद आए उसे चुने। इसके बाद अपने डॉक्यूमेंट को सबमिट करें। अब कुछ समय इंतजार करने के बाद बैंक ब्रांच team आपका लाइफ इंश्योरेंस जारी करने का प्रोसेस शुरू कर देगा।
Note : sbi life insurance policy अपने अनुसार सोच समझकर चुने, क्योंकि कोई भी गलत लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी चुनने पर बाद में समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसके अलावा बीमा पॉलिसी चुनते समय टर्म्स ऑफ कंडीशन को जरूर पढ़ ले ताकि भविष्य में आपको किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
SBI Life Insurance Details In Hindi
SBI Life Insurance(एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस)विभिन्न जीवन बीमा योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अत्याधुनिक प्लेटफॉर्म प्रदान करता है, जो कि इस प्रकार है
SBI Life – eShield
SBI Life – eWealth Insurance
SBI Life – eIncome Shield
SBI Life – Annuity Plus
SBI Life – Kalyan ULIP Plus
SBI Life – CapAssure Gold
SBI Life – Gaurav Jeevan
SBI Life – Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana
SBI Life – Sampoorn Cancer Suraksha
SBI Life – Poorna Suraksha
SBI Life – Sampoorn Suraksha
SBI LIFE – Swarna Jeevan
Sbi life insurance कंपनी द्वारा दी जाने वाली अन्य ऑनलाइन सुविधाएं हैं:
Online Premium Calculator
Need Analysis Calculator
Retirement calculator
Child education planner
Tax calculator
Check NAV online
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में आपको कई प्रकार की सुविधाएं मिलती है जो कि इस प्रकार है.
आवेदक अपने अनुसार कोई भी बीमा पॉलिसी को चुन सकता है।
किसी भी इंश्योरेंस पॉलिसी को एक्टिवेट करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
बैंक तुरंत आपके बीमा पॉलिसी को एक्टिवेट करने की सुविधा देता है।
किसी भी प्रकार की समस्या के लिए आप अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर समस्या का हल पा सकते हैं।
किसी प्रकार की समस्या आ जाने पर जैसे कि विकलांगता, आंशिक मृत्यु, या फिर अन्य समस्या आ जाने पर तुरंत इंश्योरेंस को क्लेम कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार की एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस से जुड़ने के लिए बैंक से सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कराना क्यों जरूरी है?
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस निम्नलिखित कारणों के कारण कराना आवश्यक है जो नीचे बताए गए हैं-
बच्चों की पढ़ाई के लिए इंश्योरेंस करवा सकते हैं।
रिटायरमेंट को सुरक्षित करने के लिए भी लाइफ इंश्योरेंस किया जा सकता है।
Finencial फ्रीडम के लिए भी एसबीआई बीमा पॉलिसी का इस्तेमाल किया जा सकता है।
परिवार की सुरक्षा के लिए SBI Life Insurance का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पैसों को बचाने के लिए भी इंश्योरेंस पॉलिसी को ले सकते हैं।
SBI LIfe Insurance से जुड़े अन्य बातें -
SBI Life Insurance Customer Care No-
यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है,तो आप एसबीआई बैंक के कस्टमर अधिकारी से बात करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं। इसके अलावा ऑफिशल वेबसाइट पर लाइव चैट के माध्यम से भी आप समाधान पा सकते हैं।आप s.m.s. के माध्यम से भी अपनी कंप्लेंट रजिस्टर्ड करवा सकते हैं।
SBI Life Insurance से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)
Q1. एसबीआई में बीमा कैसे होता है?
Ans. एसबीआई बैंक में बीमा करने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाए। इसके बाद आप अपने अनुसार बीमा योजना को चुने।अब अपने kyc दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड,पैन कार्ड इत्यादि अन्य को सबमिट करने के बाद बीमा पॉलिसी को एक्टिवेट कर सकते हैं। एसबीआई बैंक में बीमा कराने के लिए आपकी उम्र 18 वर्षे 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
Q2. Sbi बैंक में बीमा कितने साल का होता है?
Ans. एसबीआई बैंक लगभग सभी इंश्योरेंस 15 साल से 30 साल अवधि की टर्म पॉलिसी दे देती है।एंडोमेंट पॉलिसी लेने के लिए कम से कम उम्र 8 की होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 60 साल उम्र तक के व्यक्ति को ही पॉलिसी दी जाती है और इस पॉलिसी की अवधि लगभग 10 से 25 साल तक हो सकती है
Q3. ₹ 330 वाला कौन सा बीमा है?
Ans. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) के लिए सालाना प्रीमियम 330 रुपये देना होता है।यह राशि आपके बैंक खाते से ईसीएस के जरिए ली जाती है। इस योजना के अंतर्गत 60 साल की उम्र पूरी करने के बाद आवेदक को ₹3000 की मासिक निश्चित पेंशन दी जाती है। इस योजना का लाभ आप एसबीआई बैंक में ले सकते हैं।
Q4. बीमा policy कैसे बंद करें?
Ans. बीमा policy बंद करने के लिए सबसे पहले ऑरिजिनल पॉलिसी दस्तावेज, सरेंडर वैल्यू पेमेंट के लिए रिक्वेस्ट, एलआईसी सरेंडर फॉर्म, एलआईसी एनईएफटी फॉर्म, बैंक अकाउंट डिटेल, आधार या पैन जैसी पहचान प्रमाण पत्र होनी जरूरी है। इसके अलावा आवेदक को पॉलिसी बंद करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म बी देना होगा।
SBI SBI Life Insurance Review
यदि मैं अपने personal experiance से sbi life insurance से बात करें तो,अगर आप अपने भविष्य को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित रहते हैं। आप ऐसे में एसबीआई बैंक द्वारा दिए जाने वाले लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी को ले सकते हैं। जहां पर आपको किसी भी पॉलिसी को चुनते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए। वह पॉलिसी आपको किस तरीके से मदद दे सकती है।
क्या यह पॉलिसी आपकी परिवार की मदद करने के लिए सही है या फिर नहीं?
क्योंकि कई बार बैंक लोगों को गलत पॉलिसी दे देती है। जिसकी वजह से आवेदक और उसके परिवार को बाद में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
ध्यान दें : वर्तमान समय में सरकार द्वारा कई सारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिनके अंतर्गत आपको life insurance (लाइफ इंश्योरेंस)की फैसिलिटी भी दी जाती है।इसके अलावा दुर्घटना इंश्योरेंस ₹500000 तक का इंश्योरेंस भी मिल सकता है।
उम्मीद करता हूं। यह artical आपके लिए helpful रहा होगा। जहां पर हम-आप ने जाना कि SBI Life Insurance Review के बारे में सभी जानकारी उपलब्ध करवाई है। इसके अलावा हमने Sbi life Insurance एलिजिबिलिटी, लोन लेने के लिए दस्तावेज, लोन की विशेषताएं अन्य सभी जानकारियां भी आपके साथ शेयर की है। जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलना!
Comments
Post a Comment