Skip to main content

b pharmacy kya hai in hindi,b pharma kaise karen,top 10 pharmacy college

आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे,बी फार्मा क्या है और इसे कैसे किया जाता है? इसे करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? Ful form, education process, career, salary, syllabus, fees, scope etc. इन सभी विषयों से जुड़ी बातों पर चर्चा करेंगे।

दोस्तों कक्षा 10वीं और 12वीं के बाद विद्यार्थी अपने करियर को लेकर सचेत सजग हो जाते हैं। B.pharma में इंटरेस्ट के हिसाब से आगे बढ़ने के लिए तैयार हो जाते हैं, लेकिन कुछ बेसिक चीजें होती हैं। जिसके बारे में उन्हें कुछ जानकारी आभाव होता है। बी.फार्मेसी मेडिकल stream में सबसे अच्छा कैरियर ऑप्शन है।

Table of content:-

1.1- बी फार्मा क्या है?

1.2-बी. फार्मा करने के फायदे

1.3-बी फार्मा के लिए एंट्रेंस एग्जाम

1.4-कुछ राज्यों की प्रमुख परीक्षाएं

1.5-बी फार्मा प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी 

1.6-बी फार्मेसी सैलेरी

     1-सरकारी क्षेत्र में जॉब 

     2-प्राइवेट क्षेत्र में जॉब

     3-टीचिंग करियर्स

     4-Medical Store


बी.फार्मेसी क्या है?What is B. pharmacy?

बी फार्मा का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ फार्मेसी होता है और हिंदी में इसे फार्मेसी स्नातक कहते हैं। फार्मेसी का मतलब है, कि दवाई patient को कैसी देनी चाहिए, कौन सी दवाई कब लेनी चाहिए,शरीर पर medicine का असर कब होगा । ये सभी बातें b.pharmacy के अंतर्गत आती है।

फार्मेसी के अंतर्गत के अंतर्गत आने कोर्स- जैसे बी. फार्मा, एम फार्मा और डिप्लोमा कोर्स इत्यादि।

बी. फार्मा करने के फायदे- Benefit of B. pharmacy

1-सरकारी या गैर सरकारी सभी प्रकार की जॉब कर सकते हैं।


2-अगर आप खुद का मेडिकल स्टोर खोलना चाहते, तो उसके लिए आपको लाइसेंस  मिलता है।


3-फार्मासिस्ट की तौर पर किसी मेडिकल स्टोर पर काम कर सकते हैं।


4-बी फार्मेसी करने के बाद एम.फार्मा करके टीचर भी बन सकते हैं।

5-मेडिसिन की मार्केटिंग कर सकते हैं।

बी.फार्मा करने की योग्यता- qualification for B.pharma -

Generally स्टूडेंट 12 वी तक की पढ़ाई करने के बाद बी फार्मा कर सकते हैं। कॉलेज में विभिन्न प्रकार से एडमिशन ले सकते हैं। जैसे आप विभिन्न प्रकार के कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम या फिर अपने 12वीं की मार्कशीट के आधार पर एडमिशन ले सकते हैं।

बी.फार्मा के लिए एंट्रेंस एग्जाम- entrance exam for B. Pharmacy-

B. Pharma के लिए सबसे बड़ा intrance exam BITSAT होता है।सभी राज्यों के अलग अलग अपनी गवर्नमेंट कॉलेजेस के लिए एग्जाम होते हैं। जिन्हें पास करके आप उस राज्य के प्रमुख कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। 

कुछ राज्यों की प्रमुख परीक्षाएं- Major exams of some states-

Sabjee

TSMCET

Jharkhand combined

बी. फार्मा के लिए प्रमुख कॉलेज- Major Colleges for B Pharma-

नीचे कुछ बेस्ट इंस्टिट्यूट के नाम दिए गए हैं-

Institute of chemical technology Mumbai.

Jadavpur University West Bengal
University Institute of pharmaceutical science Chandigarh

Guru Govind Singh Indraprastha University New Delhi.

Poona College of pharmacy Pune.

Rajiv Gandhi proudyogiki Vishwavidyalaya Bhopal.

Delhi University.

Government College of pharmacy Aurangabad.

Shree krishna university chhatarpur mp.

Daksh institute of pharmaceutical mp.

बी.फार्मा प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करें-How to prepare for B.Pharma entrance exam-

बी. फार्मा के लिए प्रवेश परीक्षा की बात करें तो, इसमें कंपटीशन बहुत कम है और कैरियर ऑप्शन बहुत ज्यादा है। सबसे पहले हमें प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने के लिए एक उपयुक्त book की आवश्यकता है। जिस किसी भी बड़े कॉलेज के प्रवेश परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं। उससे संबंधित book आपको बाजार में बहुत ही आसानी से मिल जाएगी। पहले तो आप उस किताब को खरीद ले और उसे बिल्कुल अच्छी तरीके से हल करे आपको अपनी 11वीं और 12वीं कांसेप्ट अगर अच्छी तरह से आते हैं,तो यह आपके लिए बहुत आसान होगा।

बी. फार्मेसी के लिए किताब - book for B.pharmacy-

बी. फार्मेसी के लिए अलग-अलग यूनिवर्सिटी के अलग-अलग पुस्तकें होती हैं, जो आपके पुस्तकालय में उपलब्ध हाेगीं।

बी.फार्मा कॉलेज की फीस- B.Pharma College Fees

बी. फार्मेसी कॉलेज के लिए फीस की बात करें तो हर राज्य में अलग-अलग फीस नियत की जाती है। जैसे कि यह मध्यप्रदेश की कुछ इंस्टिट्यट की बात करें, तो यहां पर 60000 से लेकर 100000 तक प्रति वर्ष b. Pharma की फीस है।

बी.फार्मेसी सैलेरी-salary of B.Pharmacy-

B.pharma करने के बाद आपकी सैलरी आपके काम के हिसाब से मिल जाती है या पर निर्भर करता है, कि b. pharma करने के बाद किस sector जाते हैं। आप किसी  दवाई बनाने वाली कंपनी में काम करते हैं,तो आपको 40,000 से लेकर 100000 तक की सैलरी मिल सकती हैं।

Vahi aap agar apna khud ka medical store kholte Hain to aap apne hisab se ek accha Paisa Kama sakte hain agar aap kisi dawai company me  kam karte hain to aapko ek lakh se 2 lakh tak ki salery mil sakti hai.

अच्छे-अच्छे कॉलेज में  बी. फार्मा के विद्यार्थियों को कॉलेज से ही अलग-अलग दवाई कंपनियों में प्लेसमेंट हो जाता है। उनको वहां 200000 से लेकर 600000 तक की सैलरी मिल सकती है।

B.pharmacy के बाद क्या करें -What to do after B.pharmacy -

हम फार्मेसी कर लेते हैं, तो हमारे पास बहुत से रास्ते खुल जाते हैं , उन रास्तों के बारे में बताएंगे यानी कि , करियर ऑप्शन के बारे में-

1-सरकारी क्षेत्र में जॉब 

2-प्राइवेट क्षेत्र में जॉब

3-टीचिंग करियर्स

4-Medical Store

उम्मीद है, कि दोस्तों आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। बी फार्मा से realted आपको सभी प्रकार की जानकारी मिली होगी।

दोस्तों में भी वर्तमान में बी.फार्मा कर रहा हूं। अभी मेरे कोर्स का 7th सेम चल रहा है। मैं दक्ष इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस छतरपुर मध्य प्रदेश का स्टूडेंट हूं। यह छतरपुर जिले में स्थित मध्य प्रदेश का टॉप एजुकेशन इंस्टिट्यूट है।



दोस्तों में एक ब्लॉगर भी हूं। मैं इन ब्लॉग्स में ऑल इंडिया या वर्ल्ड में कोई भी न्यू अपडेट आती है। उसके बारे में आर्टिकल लिखता हूं।

हमें और हमारी टीम को आशा है,कि आप को इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद बी. फार्मेसी से रिलेटेड सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त हो गई होगी। अपना सुझाव कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

यह भी पढ़ें -

Daily drug use category vise in hindi

MEE main topper 2022

Prime minister Rishi sunak biography

Who is bageshwar dham Maharaj

Kutni dam tourist places chhatarpur mp

Comments

Popular posts from this blog

G20 शिखर सम्मेलन 2023:G20 summit conference 2023:

G20 खजुराहो शिखर सम्मेलन 2023:G20 khajuraho summit conference 2023: G20 शिखर सम्मेलन 2023 में शामिल होने वाले विश्व के विभिन्न देशों से आए प्रतिनिधि खजुराहो के सुंदर छवि को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। गुरुवार शाम को वसुदेव कुटुंबकम के साथ अतिथि देवो भव के क्रम में इनका बुंदेली परंपरा के अनुसार तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके बाद सभी प्रतिनिधियों ने मंदिर दर्शन किए। वहीं कुछ प्रतिनिधि शुक्रवार सुबह से ही खजुराहो के वैभव को देखने के लिए निकल गए। सामान्य तथ्य: जी-20 खजुराहो शिखर सम्मेलन, 2023 मेजबान देश-             भारत दिवस-                      23 से 25 फरवरी 2023 Motto-                   एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य स्थल-                       खजुराहो(विश्व पर्यटन नगरी) नगर-                        खजुराहो, भारत प्रतिभागी-  ...

dr.umashankar patel,best child specialist at chhatarpur,(डॉ.उमाशंकर पटेल छतरपुर (म.प्र.)

dr.umashankar patel,best child specialist at chhatarpur (mp) डॉ. उमाशंकर (यू.एस.) पटेल नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय से एम.बी.बी.एस पास किए, तत्पश्चात विभिन्न ग्रामीण अंचलों में अपनी सेवाएं प्रदान की। प्रथम पदस्थापना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खजुराहो से हुई। 2019 में एम.पी.पीएससी. से मेडिकल ऑफिसर पद पर चयनित होकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर्री(राजनगर) में पदस्थ हुए। कोरोना काल में अपनी बेहतरीन सेवाएं प्रदान करते हुए पी.जी. में सेलेक्ट होकर बाल एवं नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ की उपाधि college of physicians & surgeon Mumbai से प्राप्त की और वर्तमान समय में जिला चिकित्सालय छतरपुर में पी.जी.एम.ओ. के रूप में पीडियाट्रिक विभाग में पदस्थ हैं। साथ ही आपातकालीन ड्यूटी भी आपके द्वारा जिला चिकित्सालय में संपादित की जा रही है। हम यह जानेंगे: डॉ.यू.एस.पटेल का प्रारंभिक जीवन डॉ.पटेल से जुड़ी सामान्य जानकारी डॉ. उमाशंकर पटेल की शिक्षा जिला चिकित्सालय इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर अनुभवी मेडिकल ऑफिसर परामर्श केंद्र एवम् संपर्क सूत्र डॉक्टर यू. एस. पटेल से जुड़े कुछ प्रश्न डॉ.यू.एस.पटेल का प्रा...

Saagban ki kheti madhya pradesh Sagon ki kheti Chhatarpur mp Sagon ki kheti (सागोन की खेती छतरपुर एमपी,छतरपुर बागवानी की खेती)

दोस्तों नमस्कार आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे भारत में किसानों का साथ देने वाली एक ऐसी लकड़ी के बारे में जो किसानों की किस्मत बदल के रख देगी। हम बात करने वाले हैं सागौन(sagon) की खेती के बारे में आज के समय में भारतवर्ष का बुंदेलखंडी एरिया भयंकर सूखे से गुजर रहा है जैसा कि हम सभी को पता ही है। हम आपको बताएंगे बुंदेलखंड के विभिन्न जिलों में सागौन(sagon) की खेती किस प्रकार से कर सकते हैं और क्या क्या जरूरत हमको पड़ने वाली है। Table of content:- 1.1- सागवान के बारे में- 1.2- भारत में सागौन की खेती के प्रकार- 1.3- सागोन खेती के लिए जलवायु- 1.4- सागोन खेती के लिए मिट्टी- 1.5- जमीन की तैयारी किस प्रकार की जाती- 1.6- रोपाई का समय और तरीका- 1.7- खरपतवार नियंत्रण- 1.8- सिंचाई पद्धति- 1.9- फसल की कटाई- 2.1- सागौन के पेड़ से कमाई- 2.2- Conclusion- सागवान के बारे में-(About teak-) सागौन के पेड़ का साइंटिफिक नाम टैक्टोना ग्रैंडिस है। सागौन का पेड़ से बहुत ही हल्का होने के साथ  मजबूत लकड़ी तैयार होती है। यह लकड़ी बहुत लंबे समय तक खराब भी नहीं होती। जिसके चलते सागौन के पेड़ से तैयार लकड़ी को भार...