G20 खजुराहो शिखर सम्मेलन 2023:G20 khajuraho summit conference 2023: G20 शिखर सम्मेलन 2023 में शामिल होने वाले विश्व के विभिन्न देशों से आए प्रतिनिधि खजुराहो के सुंदर छवि को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। गुरुवार शाम को वसुदेव कुटुंबकम के साथ अतिथि देवो भव के क्रम में इनका बुंदेली परंपरा के अनुसार तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके बाद सभी प्रतिनिधियों ने मंदिर दर्शन किए। वहीं कुछ प्रतिनिधि शुक्रवार सुबह से ही खजुराहो के वैभव को देखने के लिए निकल गए। सामान्य तथ्य: जी-20 खजुराहो शिखर सम्मेलन, 2023 मेजबान देश- भारत दिवस- 23 से 25 फरवरी 2023 Motto- एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य स्थल- खजुराहो(विश्व पर्यटन नगरी) नगर- खजुराहो, भारत प्रतिभागी- जी-20 के सदस्य देश पूर्व सम्मेलन- जी-20 बाली शिखर सम्मेलन, 2022 आगामी सम्मेलन- जी-20 ब्राजील शिखर सम्मेलन,2024 छतरपुर मध्य प्रदेश: विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन की पहली बैठक में शामिल होने आए प्रतिनिधियों