Skip to main content

SBI Life Insurance kya hai in Hindi(about SBI Life Insurance)

आज हम जानेंगे, कि sbi life insurance company (एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी) निजी संस्था या फिर गवर्नमेंट की कोई संस्था है। एक उदाहरण के माध्यम से हम जानने की कोशिश करेंगे,कि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस सरकार से किसी प्रकार से नाता रखती है या नहीं।


Table of content:-

1.1. एक घटित घटना का उदहारण

1.2.sbi life insurance कंपनी के खिलाफ दायर याचिका 

1.3.याची द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर करने का कारण

1.4.याची के वकील ने कैसे किया खुलासा

1.5. याची के मुख्य पक्ष - कार 

1.6.conclusion 

1.7.अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

एक घटित घटना का उदहारण:

एक घटित घटना के उदाहरण के तौर पर article में पूर्ण रूप से लिखा गया है।इसके माध्यम से हम सभी लोग जान सकेंगे,कि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस company private संस्था या फिर goverment की संस्था है।

निजी क्षेत्र की एक policy company के कथित froad के आरोप का एक मामला शुक्रवार के दिन highcort की लखनऊ पीठ के सामने आया था।

sbi life insurance कंपनी के खिलाफ दायर याचिका के याची:

राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एनबीआरआई) के retired scientist डॉ. वीरेन्द्र पाल कपूर (70) ने आरोप लगाया कि, company ने उनसे 50,000rs रुपये जमा करवाकर 5 साल बाद मात्र 248rs लौटाए व परिपक्वता राशि में कटौती का ब्योरा भी नहीं दिया।

याची द्वारा हाईकोर्ट में दायर याचिका :

न्यायमूर्ति देवी प्रसाद सिंह व न्यायमूर्ति अशोक पाल सिंह की खंडपीठ ने retired scientist (रिटायर्ड वैज्ञानिक) की रिट पर (sbi life insurance company) एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को notice भेजकर 4 हफ्ते में जवाब तलब किया था।

साथ ही रिट विचारार्थ मंजूर कर ली गई थी। याचिका में पक्षकार sbi को यह निर्देश दिए जाने का आग्रह किया है, कि sbi life insurance  को अपना लोगो व शाखा आदि का नाम इस्तेमाल करने की इजाजत न दी जाए।

याची का कहना था,कि वर्ष 2007 में उसने प्रतिष्ठित bank के नाम से जुड़ी sbi life insurance company  की ulip योजना में 50,000 रुपये इस भरोसा के साथ जमा किए थे, कि sbi व एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एक ही निकाय है।

याची के वकील ने कैसे किया खुलासा:

याची के वकील ध्रुव कुमार के मुताबिक, वर्ष 2012 में rti (आरटीआई) के जरिए पता चला कि sbi life insurance limited private company (एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस लि. प्राइवेट कंपनी) है। आरोप लगाया, कि इस झांसे में आकर याची ने 50,000rs जमा किए थे।

19 जनवरी 2012 को policy मेच्योर होने पर याची को सिर्फ 248rs की रकम लौटाई गई।

पता करने पर sbi life  ने याची को बताया कि उसकी रकम पर कई चार्जेस लगाए गए हैं, लेकिन यह नहीं बताया गया कि इन शुल्कों में कितनी रकम की कटौती की गई है। आखिर में बुजुर्ग scientist ने थकहार कर highcort की शरण ली।

याची के मुख्य पक्ष - कार :

याचिका में केंद्र सरकार, बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण के chaimen, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन समेत एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लि. को मुख्य कार्यपाल अफसर (सीईओ) के जरिए पक्षकार बनाया गया था।

Concluson:

दोस्तों इस post के माध्यम से हमने आपको एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के बारे में डाउट को clear किया है। एक बार फिर से बता दें, कि sbi goverment की एक संस्था है,जबकि sbi life insurance private company है। हमारी team को आशा रहेगी, कि आप दोबारा इस site पर visit करके comment section में अपने सुझाव जरूर साझा करेंगे।

अक्सर पूछे गए प्रश्न:

Q.एसबीआई जीवन बीमा क्या(sbi life insirance) है?

Ans.SBI Life संपूर्ण सुरक्षा के तहत 30 वर्ष की उम्र के लोग हर दिन 100 रुपये से कम के भुगतान पर 2.5 करोड़ रुपये का cover ले सकते हैं। इस scheame की खास बात है,कि इसमें गंभीर बीमारियों को cover किया जाता है और योजना में चिन्हित गंभीर बीमारियों के दौरान प्रीमियम में छूट मिलेगी। Policy के तहत 36 गंभीर बीमारियों को कवर किया जाएगा।

Q.जीवन बीमा कितने प्रकार के होते हैं?

Ans.Life Insurance: 8 तरह के होते है।
जीवन बीमा पॉलिसी, अपनी जरूरत के हिसाब से करें चुनाव
Term insurance plan 
Monyback insurance policy
Indoment policy
Saving and investment plans
Ulip
All life insurance
Child insurance policy
रिटायर plans 

Q.एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में क्या फायदा?

Ans.ये मृत्यु के समय सुनिश्चित की गई राशि के उचित और सही समय पर भुगतान के माध्यम से परिवार की वित्तीय स्थिति को मजबूत करता है। इस term plans में बीमित व्यक्ति की मृत्यु पर बीमा राशि का पूर्ण भुगतान किया जाता है।cover benifit  को बढ़ाकर हर पांच साल के बाद अपनी राशि 10 फीसदी तक बढ़ाने का विकल्प मिलता है।

Q.Sbi सरकारी है या प्राइवेट संस्था?

Ans.यह भारत का public secter bank है जिसका मालिकाना हक़ भारत सरकार के पास है। इसके चेयरमेन श्री दिनेश कुमार खारा है।

Q.Sbi life insurance में कितना व्याज मिलता है?

Ans.एसबीआई की कंपनी में 55.50% हिस्सेदारी है और बीएनपी परिबास कार्डिफ की अन्य निवेशकों सहित 0.22% हिस्सेदारी है।

Q.Lic सरकारी संस्था है या प्राइवेट:

Ans.यह एक सरकारी निगम है।भारतीय जीवन बीमा निगम।इसकी स्थापना 1 Sept 1956 में हुई थी।

यह भी पढ़ें क्या आपने पढ़ा?

भारत की टॉप 10 इंश्योरेंस पॉलिसी 

लाइफ इंश्योरेंस क्या है?पूरी जानकारी हिंदी में

Policy अभी खरीदें

Life insurane policy ऑफर

59 भयंकर बीमारियों का कवर



Comments

Popular posts from this blog

G20 शिखर सम्मेलन 2023:G20 summit conference 2023:

G20 खजुराहो शिखर सम्मेलन 2023:G20 khajuraho summit conference 2023: G20 शिखर सम्मेलन 2023 में शामिल होने वाले विश्व के विभिन्न देशों से आए प्रतिनिधि खजुराहो के सुंदर छवि को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। गुरुवार शाम को वसुदेव कुटुंबकम के साथ अतिथि देवो भव के क्रम में इनका बुंदेली परंपरा के अनुसार तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके बाद सभी प्रतिनिधियों ने मंदिर दर्शन किए। वहीं कुछ प्रतिनिधि शुक्रवार सुबह से ही खजुराहो के वैभव को देखने के लिए निकल गए। सामान्य तथ्य: जी-20 खजुराहो शिखर सम्मेलन, 2023 मेजबान देश-             भारत दिवस-                      23 से 25 फरवरी 2023 Motto-                   एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य स्थल-                       खजुराहो(विश्व पर्यटन नगरी) नगर-                        खजुराहो, भारत प्रतिभागी-  ...

dr.umashankar patel,best child specialist at chhatarpur,(डॉ.उमाशंकर पटेल छतरपुर (म.प्र.)

dr.umashankar patel,best child specialist at chhatarpur (mp) डॉ. उमाशंकर (यू.एस.) पटेल नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय से एम.बी.बी.एस पास किए, तत्पश्चात विभिन्न ग्रामीण अंचलों में अपनी सेवाएं प्रदान की। प्रथम पदस्थापना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खजुराहो से हुई। 2019 में एम.पी.पीएससी. से मेडिकल ऑफिसर पद पर चयनित होकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर्री(राजनगर) में पदस्थ हुए। कोरोना काल में अपनी बेहतरीन सेवाएं प्रदान करते हुए पी.जी. में सेलेक्ट होकर बाल एवं नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ की उपाधि college of physicians & surgeon Mumbai से प्राप्त की और वर्तमान समय में जिला चिकित्सालय छतरपुर में पी.जी.एम.ओ. के रूप में पीडियाट्रिक विभाग में पदस्थ हैं। साथ ही आपातकालीन ड्यूटी भी आपके द्वारा जिला चिकित्सालय में संपादित की जा रही है। हम यह जानेंगे: डॉ.यू.एस.पटेल का प्रारंभिक जीवन डॉ.पटेल से जुड़ी सामान्य जानकारी डॉ. उमाशंकर पटेल की शिक्षा जिला चिकित्सालय इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर अनुभवी मेडिकल ऑफिसर परामर्श केंद्र एवम् संपर्क सूत्र डॉक्टर यू. एस. पटेल से जुड़े कुछ प्रश्न डॉ.यू.एस.पटेल का प्रा...

Saagban ki kheti madhya pradesh Sagon ki kheti Chhatarpur mp Sagon ki kheti (सागोन की खेती छतरपुर एमपी,छतरपुर बागवानी की खेती)

दोस्तों नमस्कार आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे भारत में किसानों का साथ देने वाली एक ऐसी लकड़ी के बारे में जो किसानों की किस्मत बदल के रख देगी। हम बात करने वाले हैं सागौन(sagon) की खेती के बारे में आज के समय में भारतवर्ष का बुंदेलखंडी एरिया भयंकर सूखे से गुजर रहा है जैसा कि हम सभी को पता ही है। हम आपको बताएंगे बुंदेलखंड के विभिन्न जिलों में सागौन(sagon) की खेती किस प्रकार से कर सकते हैं और क्या क्या जरूरत हमको पड़ने वाली है। Table of content:- 1.1- सागवान के बारे में- 1.2- भारत में सागौन की खेती के प्रकार- 1.3- सागोन खेती के लिए जलवायु- 1.4- सागोन खेती के लिए मिट्टी- 1.5- जमीन की तैयारी किस प्रकार की जाती- 1.6- रोपाई का समय और तरीका- 1.7- खरपतवार नियंत्रण- 1.8- सिंचाई पद्धति- 1.9- फसल की कटाई- 2.1- सागौन के पेड़ से कमाई- 2.2- Conclusion- सागवान के बारे में-(About teak-) सागौन के पेड़ का साइंटिफिक नाम टैक्टोना ग्रैंडिस है। सागौन का पेड़ से बहुत ही हल्का होने के साथ  मजबूत लकड़ी तैयार होती है। यह लकड़ी बहुत लंबे समय तक खराब भी नहीं होती। जिसके चलते सागौन के पेड़ से तैयार लकड़ी को भार...