top 10 life insurance policy in India
SBI Life Insurance policy
Life Insurance Corporation of India
life insurance policy details
अपने देश में अपनाई जाने वाली सभी insurance policy के बारे में जानेंगे।भारत में Life Insurance policy 8 तरह की होती है। जीवन बीमा policy अपनी जरूरत के हिसाब से चुनाव कर सकते हैं।
कुछ policy cover के साथ-साथ saving व निवेश के जरिए return पाने का भी विकल्प देती हैं।
Table of content:
1. टर्म इंश्योरेंस प्लान(term insurance plan)
2. मनीबैक इंश्योरेंस पॉलिसी(money-back insurance policy)
3. एंडोमेंट पॉलिसी(andowment policy)
4. सेविंग्स एंड इन्वेस्टमेंट प्लान्स(saving and investment plans)
5. यूलिप(ulip)
6. आजीवन लाइफ इंश्योरेंस(ajeevan life insurance)
7. चाइल्ड इंश्योरेंस पॉलिसी(child insurance policy)
8. रिटायरमेंट प्लान(retirement plan)
Life insurance,
protection,
guaranteed plans,
equity,
endowment,
ulips,
financial plan.
Types of Life Insurance:
अगर कोई family का एकमात्र कमाने वाला शख्स है, तो उसके जाने के बाद जीवन बीमा (Life Insurance) उस पर निर्भर लोगों को काफी हद तक वित्तीय तौर पर राहत देता है। But यह केवल एक तरह का नहीं होता है। कुछ policy cover के साथ-साथ सेविंग्स व निवेश के जरिए रिटर्न पाने का भी विकल्प देती हैं।यानी यह बीमा कराने वाले के खुद के भी काम आता है।
भारत में 8 तरह की life insurance policy उपलब्ध हैं। बीमा कराने वाला अपनी जरूरत के मुताबिक अपने लिए policy का चुनाव कर सकता है। आइए जानते हैं life insurance policy के प्रकार-
1. टर्म इंश्योरेंस प्लान:
यह plan एक निश्चित समय के लिए खरीदा जा सकता है, जैसे 10, 20 या 30 साल। इस plan में चुने गए एक टेनर यानी अवधि के लिए coverage मिलता है। ऐसी life insurance policy में मैच्योरिटी बेनिफिट नहीं होता। ये सेविंग्स/प्रॉफिट कंपोनेंट के बिना life cover उपलब्ध कराती हैं। लिहाजा ये अन्य policy की तुलना में सस्ती होती हैं।term insurance में policy term के दौरान policy धारक की मृत्यु होने पर policy के तहत एश्योर्ड सम यानी एक तय रकम बेनिफीशियरी को दी जाती है।
2. मनीबैक इंश्योरेंस पॉलिसी:(monyback insurance policy)
ये पॉलिसी एक तरह की एंडोमेंट policy ही है। इस policy में भी निवेश और बीमा का मेल है।अंतर इतना है कि इस life insurance पॉलिसी में बोनस के साथ एश्योर्ड सम policy term के दौरान ही किस्तों में वापस किया जाता है। आखिरी किस्त policy खत्म होने पर मिलती है। अगर policy term के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है,तो पूरा एश्योर्ड सम बेनिफीशियरी को मिलता है। हालांकि इस primium सबसे ज्यादा होता है।
3. एंडोमेंट पॉलिसी:(indowment policy)
इस तरह की life insurance policy में बीमा और निवेश दोनों होते हैं। इस policy में एक निश्चित अवधि के लिए risk cover होता है और उस अवधि के खत्म होने bonus के साथ एश्योर्ड सम पॉलिसीधारक को वापस किया जाता है। पॉलिसीधारक की मौत होने या निर्धारित सालों के बाद एंडोमेंट policy के तहत पॉलिसी amount की फेस वैल्यू का भुगतान किया जाता है। कुछ policy गंभीर बीमारी के मामले में भी भुगतान करती हैं।
4. सेविंग्स एंड इन्वेस्टमेंट प्लान्स:(saving and investment plans)
इस तरह का life insurance plan बीमा लेने वाले और उसके परिवार को भविष्य के खर्चों के लिए एकमुश्त फंड का भरोसा दिलाता है। ऐसे प्लान short term और long term वित्तीय लक्ष्यों के लिए बेहतरीन सेविंग्स टूल तो उपलब्ध कराते ही हैं। साथ ही insurance cover के रूप में आपके परिवार को एक निश्चित धनराशि का आश्वासन भी देते हैं। इस प्रकार की life insurance category में ट्रेडिशनल और यूनिल लिंक्ड दोनों तरह के plans cover होते है।
5. यूलिप:(ulip)
इस प्लान में भी protection और निवेश दोनों रहते हैं।ट्रेडिशनल यानी एंडोमेंट insurance policy और monyback policy में मिलने वाला return एक हद तक पक्का होता है। वहीं यूलिप में रिटर्न की कोई garunty नहीं होती है। इसकी वजह है कि यूलिप में निवेश वाले हिस्से को bond और share में लगाया जाता है और mutual fund की तरह आपको यूनिट मिल जाती है। ऐसे में return market के उतार-चढ़ाव पर based होता है। हालांकि आप तय कर सकते हैं कि आपका कितना पैसा sahre में लगे और कितना पैसा bond में लगे।
6. आजीवन लाइफ इंश्योरेंस:(life long life insurance)
life long life insurance यानी Whole Life Insurance Plan में आपको जीवनभर protection मिलता है। यानी policy का कोई कोई term नही होता। पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर, नॉमिनी को बीमा का क्लेम मिलता है। अन्य life insurance policy में उम्र की एक maximum limit होती है, जो आमतौर पर 65-70 साल होती है। उसके बाद मौत होने पर नॉमिनी death claim नहीं ले सकता। लेकिन life long life insurance के तहत पॉलिसीधारक की मौत 95 साल की उम्र में ही क्यों न हुई हो, नॉमिनी क्लेम कर सकता है।
इस policy का primium काफी ज्यादा रहता है। इस policy के तहत पॉलिसीधारक के पास इंश्योर्ड सम को आंशिक रूप से विदड्रॉ करने का विकल्प रहता है। इसके अलावा वह policy के एवज में पैसा लोन के तौर पर भी ले सकता है।
7. चाइल्ड इंश्योरेंस पॉलिसी:(child insurance policy)
ये plan बच्चों की शिक्षा के खर्च और other जरूरतों को देखते हुए डिजाइन किए गए हैं। Child insurance में पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद एकमुश्त रकम का भुगतान किया जाता है, लेकिन policy खत्म नहीं होती है। Future के सारे premium माफ कर दिए जाते हैं और insurance company पॉलिसीधारक की ओर से निवेश जारी रखती है। बच्चे को एक निश्चित अवधि तक पैसा मिलता है।
8.रिटायरमेंट प्लानिंग:(retirement Planning:)
Retirement के बाद खुशहाल जिंदगी के लिए ऐसे करें प्लानिंग, नहीं होगी कभी पैसे की दिक्कत।इमीडिएट एन्युटी में जहां निवेश के तुरंत बाद भुगतान शुरू हो जाता है, वहीं डेफर्ड एन्युटी में ritatirement पर मासिक पेंशन मिलती है। एलआईसी की जीवन अक्षय policy इमीडिएट पेंशन प्लान है, वहीं जीवन शांति policy डेफर्ड पेंशन प्लान के अंतर्गत आती है।
Comments
Post a Comment