Skip to main content

Life Insurance foreign life insurance company in India, insurance type Insurance Company importance of insurance

insurance kya hai?
Policy kya hai?
Yah kyo jaruri hai?      best insurance company in India

बीमा क्या है, यह कितने तरह का होता है?

बीमा भविष्य में किसी नुकसान की आशंका से निपटने का प्रभावी हथियार है। हमें नहीं पता कि कल क्या होगा, इसलिए हम बीमा पॉलिसी(policy) के जरिये भविष्य में संभावित नुकसान की भरपाई की कोशिश करते हैं।

इंश्योरेंस(insurance) का मतलब जोखिम से सुरक्षा है। अगर कोई बीमा कंपनी किसी व्यक्ति का बीमा करती है, तो उस व्यक्ति को होने वाले आर्थिक नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी करेगी।                        

Table of content:-

1- बीमा (Insurance) कितने तरह के होते है?
1.1- जीवन बीमा (Life Insurance)
1.2- साधारण बीमा (General Insurance)
1.3- वाहन बीमा ( Motor Insurance): 
1.4- स्वास्थ्य बीमा ( Health Insurance): 
1.5- यात्रा बीमा ( Traveling Insurance): 
1.6- फसल बीमा ( Crop Insurance):
1.7- कारोबार उत्तरदायित्व बीमा 1.8-best insurance company in india                                        1.9-बीमा का महत्व                         2.1- निष्कर्ष:

इसी तरह अगर बीमा कंपनी ने किसी कार, घर या स्मार्टफोन का बीमा किया है, तो उस चीज के टूटने, फूटने, खोने या क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में बीमा कंपनी उसके मालिक को पहले से तय शर्त के हिसाब से मुआवजा देती है।एक तरीके से यू कहें नुकसान के बाद मुआवजा राशि का मिलना। बीमा वास्तव में बीमा कंपनी और बीमित व्यक्ति के बीच एक अनुबंध है। इस के तहत बीमा company बीमित व्यक्ति से एक निश्चित धनराशि (primium) लेती है और बीमित व्यक्ति या company को policy की शर्त के हिसाब से किसी नुकसान की स्थिति में हर्जाना देती है।
बीमा (Insurance) कितने तरह के होते है?

आम तौर पर बीमा दो तरह के होते है,लेकिन इसके अलावा अन्य कई बीमा होते हैं।जिनके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे।
जीवन बीमा (Life Insurance)
साधारण बीमा (General Insurance)
जीवन बीमा ( Life Insurance) का मतलब यह है, कि बीमा policy खरीदने वाले व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके आश्रित को बीमा company की तरफ से मुआवजा मिलता है।
अगर परिवार के मुखिया की असमय मृत्यु हो जाती है, तो घर का खर्च चलाना मुश्किल हो जाता है। परिवार के मुख्य व्यक्ति की पत्नी/बच्चे/माता-पिता आदि को आर्थिक संकट से बचाने के लिए जीवन बीमा पॉलिसी लेना जरूरी है। वित्तीय(आर्थिक) condition में सबसे पहले किसी व्यक्ति को जीवन बीमा ( Life Insurance)पॉलिसी खरीदने का सुझाव दिया जाता है।
साधारण बीमा में वाहन, घर, पशु, फसल, स्वास्थ्य बीमा आदि सभी शामिल हैं।
घर का बीमा ( Home Insurance): अगर आप अपने घर का बीमा किसी साधारण बीमा company से कराते हैं, तो इसमें आपके घर की सुरक्षा होती है। बीमा policy खरीदने के बाद अगर आपके मकान को किसी भी तरह का नुकसान होता है, तो उसका हर्जाना बीमा company देती है।

आपके घर को किसी भी तरह के नुकसान से coverage इस बीमा policy में शामिल है। घर को प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान में आग, भूकंप, आकाशीय बिजली, बाढ़ आदि की वजह से होने वाला नुकसान शामिल है। कृत्रिम आपदा में घर में चोरी होना, आग, लड़ाई-दंगे आदि की वजह से घर को हुआ नुकसान शामिल है।
वाहन बीमा ( Motor Insurance): 

भारत में सड़क पर चलने वाले किसी moter का बीमा कराना कानून के हिसाब से बहुत जरूरी है। अगर आप अपने moter का बीमा कराये बिना उसे रोड पर चलाते हैं, तो आपको traffic 🚦 police आप पर जुर्माना भी कर सकती है। मोटर या वाहन बीमा policy के हिसाब से वाहन को हुए किसी भी नुकसान के लिए बीमा company मुआवजा देती है।अगर आपका moter चोरी हो गया या उससे कोई दुर्घटना हो गयी है,तो वाहन बीमा policy आपकी काफी मदद कर सकती है।

वाहन बीमा policy का सबसे अधिक फायदा आपको तब होता है। जब आपके वाहन से किसी व्यक्ति को चोट लग गई या किसी व्यक्ति की मौत हो गई हो। इसे थर्ड पार्टी इंश्योरेंस (Third Party Insurance) के तहत कवर किया जाता है। अगर आपके पास भी कोई दोपहिया/तिपहिया वाहन या कार है, तो उसका बीमा जरूर कराना चाहिए।
स्वास्थ्य बीमा ( Health Insurance): 

आजकल इलाज का खर्च बहुत तेजी से बढ़ रहा है। Health बीमा लेने पर बीमारी होने पर बीमा company इलाज का खर्च कवर करती है। Health बीमा policy के तहत insurance company किसी भी तरह की बीमारी होने पर इलाज पर खर्च होने वाली रकम देती है।किसी बीमारी पर होने वाले खर्च की सीमा आपकी health policy  पर depend करती है।
यात्रा बीमा ( Traveling Insurance): 

यात्रा बीमा किसी यात्रा के दौरान होने वाले नुकसान से बचाती है। अगर कोई व्यक्ति किसी काम से या घूमने के लिए विदेश जाता हैं और उसे चोट लग जाती है या सामान गुम हो जाता है, तो बीमा company उसे मुआवजा देती है।यात्रा बीमा policy आपकी यात्रा शुरू होने से लेकर यात्रा खत्म होने तक ही वैध होता है। यात्रा बीमा policy के लिए अलग-अलग बीमा company की शर्त अलग-अलग हो सकती है।
फसल बीमा ( Crop Insurance):

 
मौजूदा rules के हिसाब से कृषि लोन लेने वाले हर किसान को फसल बीमा खरीदना जरूरी है। फसल बीमा policy के तहत फसल को किसी भी तरह का नुकसान होने पर बीमा company किसान को उसका मुआवजा देती है। फसल बीमा policy के तहत आग लगने, बाढ़ की वजह से या किसी बीमारी की वजह से फसल खराब होने पर बीमा कंपनी की तरफ से मुआवजा दिया जाता है।

फसल बीमा policy की शर्त बहुत कड़ी होने और लागत के हिसाब से मुआवजा नहीं मिलने की वजह से अभी किसानों में फसल बीमा के प्रति बहुत उत्साह नहीं है। वास्तव में फसल खराब होने पर मुआवजा देने के लिए बीमा company उस खेत के आसपास मौजूद सभी खेत का सर्वे करती हैं और मुआवजा तभी दिया जाता है, जब अधिकतर किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा हो।
कारोबार उत्तरदायित्व बीमा (Business Liability Insurance):


Liability Insurance वास्तव में किसी company के काम-काज या किसी उत्पाद से ग्राहक को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए होता है। इस तरह की किसी स्थिति में company पर लगने वाला जुर्माना और कानूनी कार्यवाही का पूरा खर्च Liability Insurance करने वाली बीमा company को उठाना पड़ता है।

बीमा का महत्व:

बीमा जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हम हमेशा दुर्घटनाओं से घिरे रहते हैं जब भी हम बाहर जाते हैं तो हम देखते हैं कि कितनी दुर्घटनाएं होती है और कितने लोगों की जान जाती है।

कौन जाने की किस दिन हम किसी दुर्घटना का शिकार हो जाए और हमारी अनिश्चित मृत्यु हो जाए। मृत्यु की स्थिति में व्यक्ति तो चला जाता है लेकिन अगर वह परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य हो तो परिवार एक बहुत लंबे समय तक आर्थिक बोज के अंतर्गत आ जाता है।

Best insurance company:

Sbi life insurance                  Lic life insurance corporation hdfc life insurance 

निष्कर्ष: हमें और हमारी team को उम्मीद है, कि आपको यह artical के पढ़ने के बाद insurance आदि से जोड़ी सभी जानकारी प्राप्त हो गई होगी। आपके फ़ीडबैक की प्रतीक्षा हम कमेंट बॉक्स में करेंगे।
 धन्यवाद।

Comments

Popular posts from this blog

G20 शिखर सम्मेलन 2023:G20 summit conference 2023:

G20 खजुराहो शिखर सम्मेलन 2023:G20 khajuraho summit conference 2023: G20 शिखर सम्मेलन 2023 में शामिल होने वाले विश्व के विभिन्न देशों से आए प्रतिनिधि खजुराहो के सुंदर छवि को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। गुरुवार शाम को वसुदेव कुटुंबकम के साथ अतिथि देवो भव के क्रम में इनका बुंदेली परंपरा के अनुसार तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके बाद सभी प्रतिनिधियों ने मंदिर दर्शन किए। वहीं कुछ प्रतिनिधि शुक्रवार सुबह से ही खजुराहो के वैभव को देखने के लिए निकल गए। सामान्य तथ्य: जी-20 खजुराहो शिखर सम्मेलन, 2023 मेजबान देश-             भारत दिवस-                      23 से 25 फरवरी 2023 Motto-                   एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य स्थल-                       खजुराहो(विश्व पर्यटन नगरी) नगर-                        खजुराहो, भारत प्रतिभागी-  ...

dr.umashankar patel,best child specialist at chhatarpur,(डॉ.उमाशंकर पटेल छतरपुर (म.प्र.)

dr.umashankar patel,best child specialist at chhatarpur (mp) डॉ. उमाशंकर (यू.एस.) पटेल नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय से एम.बी.बी.एस पास किए, तत्पश्चात विभिन्न ग्रामीण अंचलों में अपनी सेवाएं प्रदान की। प्रथम पदस्थापना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खजुराहो से हुई। 2019 में एम.पी.पीएससी. से मेडिकल ऑफिसर पद पर चयनित होकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर्री(राजनगर) में पदस्थ हुए। कोरोना काल में अपनी बेहतरीन सेवाएं प्रदान करते हुए पी.जी. में सेलेक्ट होकर बाल एवं नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ की उपाधि college of physicians & surgeon Mumbai से प्राप्त की और वर्तमान समय में जिला चिकित्सालय छतरपुर में पी.जी.एम.ओ. के रूप में पीडियाट्रिक विभाग में पदस्थ हैं। साथ ही आपातकालीन ड्यूटी भी आपके द्वारा जिला चिकित्सालय में संपादित की जा रही है। हम यह जानेंगे: डॉ.यू.एस.पटेल का प्रारंभिक जीवन डॉ.पटेल से जुड़ी सामान्य जानकारी डॉ. उमाशंकर पटेल की शिक्षा जिला चिकित्सालय इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर अनुभवी मेडिकल ऑफिसर परामर्श केंद्र एवम् संपर्क सूत्र डॉक्टर यू. एस. पटेल से जुड़े कुछ प्रश्न डॉ.यू.एस.पटेल का प्रा...

Saagban ki kheti madhya pradesh Sagon ki kheti Chhatarpur mp Sagon ki kheti (सागोन की खेती छतरपुर एमपी,छतरपुर बागवानी की खेती)

दोस्तों नमस्कार आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे भारत में किसानों का साथ देने वाली एक ऐसी लकड़ी के बारे में जो किसानों की किस्मत बदल के रख देगी। हम बात करने वाले हैं सागौन(sagon) की खेती के बारे में आज के समय में भारतवर्ष का बुंदेलखंडी एरिया भयंकर सूखे से गुजर रहा है जैसा कि हम सभी को पता ही है। हम आपको बताएंगे बुंदेलखंड के विभिन्न जिलों में सागौन(sagon) की खेती किस प्रकार से कर सकते हैं और क्या क्या जरूरत हमको पड़ने वाली है। Table of content:- 1.1- सागवान के बारे में- 1.2- भारत में सागौन की खेती के प्रकार- 1.3- सागोन खेती के लिए जलवायु- 1.4- सागोन खेती के लिए मिट्टी- 1.5- जमीन की तैयारी किस प्रकार की जाती- 1.6- रोपाई का समय और तरीका- 1.7- खरपतवार नियंत्रण- 1.8- सिंचाई पद्धति- 1.9- फसल की कटाई- 2.1- सागौन के पेड़ से कमाई- 2.2- Conclusion- सागवान के बारे में-(About teak-) सागौन के पेड़ का साइंटिफिक नाम टैक्टोना ग्रैंडिस है। सागौन का पेड़ से बहुत ही हल्का होने के साथ  मजबूत लकड़ी तैयार होती है। यह लकड़ी बहुत लंबे समय तक खराब भी नहीं होती। जिसके चलते सागौन के पेड़ से तैयार लकड़ी को भार...