Life Insurance foreign life insurance company in India, insurance type Insurance Company importance of insurance
insurance kya hai?
Policy kya hai?
Yah kyo jaruri hai? best insurance company in India
बीमा क्या है, यह कितने तरह का होता है?
बीमा भविष्य में किसी नुकसान की आशंका से निपटने का प्रभावी हथियार है। हमें नहीं पता कि कल क्या होगा, इसलिए हम बीमा पॉलिसी(policy) के जरिये भविष्य में संभावित नुकसान की भरपाई की कोशिश करते हैं।
इंश्योरेंस(insurance) का मतलब जोखिम से सुरक्षा है। अगर कोई बीमा कंपनी किसी व्यक्ति का बीमा करती है, तो उस व्यक्ति को होने वाले आर्थिक नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी करेगी।
Table of content:-
1- बीमा (Insurance) कितने तरह के होते है?
1.1- जीवन बीमा (Life Insurance)
1.2- साधारण बीमा (General Insurance)
1.3- वाहन बीमा ( Motor Insurance):
1.4- स्वास्थ्य बीमा ( Health Insurance):
1.5- यात्रा बीमा ( Traveling Insurance):
1.6- फसल बीमा ( Crop Insurance):
1.7- कारोबार उत्तरदायित्व बीमा 1.8-best insurance company in india 1.9-बीमा का महत्व 2.1- निष्कर्ष:
बीमा (Insurance) कितने तरह के होते है?
साधारण बीमा में वाहन, घर, पशु, फसल, स्वास्थ्य बीमा आदि सभी शामिल हैं।
घर का बीमा ( Home Insurance): अगर आप अपने घर का बीमा किसी साधारण बीमा company से कराते हैं, तो इसमें आपके घर की सुरक्षा होती है। बीमा policy खरीदने के बाद अगर आपके मकान को किसी भी तरह का नुकसान होता है, तो उसका हर्जाना बीमा company देती है।
आपके घर को किसी भी तरह के नुकसान से coverage इस बीमा policy में शामिल है। घर को प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान में आग, भूकंप, आकाशीय बिजली, बाढ़ आदि की वजह से होने वाला नुकसान शामिल है। कृत्रिम आपदा में घर में चोरी होना, आग, लड़ाई-दंगे आदि की वजह से घर को हुआ नुकसान शामिल है।
भारत में सड़क पर चलने वाले किसी moter का बीमा कराना कानून के हिसाब से बहुत जरूरी है। अगर आप अपने moter का बीमा कराये बिना उसे रोड पर चलाते हैं, तो आपको traffic 🚦 police आप पर जुर्माना भी कर सकती है। मोटर या वाहन बीमा policy के हिसाब से वाहन को हुए किसी भी नुकसान के लिए बीमा company मुआवजा देती है।अगर आपका moter चोरी हो गया या उससे कोई दुर्घटना हो गयी है,तो वाहन बीमा policy आपकी काफी मदद कर सकती है।
वाहन बीमा policy का सबसे अधिक फायदा आपको तब होता है। जब आपके वाहन से किसी व्यक्ति को चोट लग गई या किसी व्यक्ति की मौत हो गई हो। इसे थर्ड पार्टी इंश्योरेंस (Third Party Insurance) के तहत कवर किया जाता है। अगर आपके पास भी कोई दोपहिया/तिपहिया वाहन या कार है, तो उसका बीमा जरूर कराना चाहिए।
यात्रा बीमा ( Traveling Insurance):
फसल बीमा policy की शर्त बहुत कड़ी होने और लागत के हिसाब से मुआवजा नहीं मिलने की वजह से अभी किसानों में फसल बीमा के प्रति बहुत उत्साह नहीं है। वास्तव में फसल खराब होने पर मुआवजा देने के लिए बीमा company उस खेत के आसपास मौजूद सभी खेत का सर्वे करती हैं और मुआवजा तभी दिया जाता है, जब अधिकतर किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा हो।
कारोबार उत्तरदायित्व बीमा (Business Liability Insurance):
Liability Insurance वास्तव में किसी company के काम-काज या किसी उत्पाद से ग्राहक को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए होता है। इस तरह की किसी स्थिति में company पर लगने वाला जुर्माना और कानूनी कार्यवाही का पूरा खर्च Liability Insurance करने वाली बीमा company को उठाना पड़ता है।
बीमा का महत्व:
बीमा जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हम हमेशा दुर्घटनाओं से घिरे रहते हैं जब भी हम बाहर जाते हैं तो हम देखते हैं कि कितनी दुर्घटनाएं होती है और कितने लोगों की जान जाती है।
कौन जाने की किस दिन हम किसी दुर्घटना का शिकार हो जाए और हमारी अनिश्चित मृत्यु हो जाए। मृत्यु की स्थिति में व्यक्ति तो चला जाता है लेकिन अगर वह परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य हो तो परिवार एक बहुत लंबे समय तक आर्थिक बोज के अंतर्गत आ जाता है।
Best insurance company:
Sbi life insurance Lic life insurance corporation hdfc life insurance
Comments
Post a Comment