Skip to main content

Term insurance kya hai,which is best term insurance chhatarpur mp(सबसे अच्छा टर्म इंश्योरेंस कौन सा है छतरपुर mp)

which is best term insurance

what does term insurance mean

what are the 3 benefit of term insurance

सबसे पहले हमारी team का आप सभी को नमस्कार। आज  हम जानेंगे ,कि term insurance क्या है या क्यों जरूरी है? इससे rileted हर एक डाउट को clear करने की कोशिश करेंगे।Term Insurance क्यों है ज़रूरी, कब खरीदें और कैसे तय करें अपना कवर, समझें इस काम की बात को।


Table of content:

1.1.Term Insurance क्या है?

1.2.क्यों करवाना चाहिए term insurance?

1.3.कैसे तय कर सकते term insurance cover

1.4.किस उम्र में insurance लेना फायदेमंद होगा

1.5.क्या online term insurance  खरीद सकते

1.6.अक्सर पूछे गए प्रश्न 

which is best term insurance

what does term insurance mean

what are the 3 benefit of term insurance

टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance): 

जल्दी ही term insurance खरीदने में समझदारी की पहचान मानी जाती है। कहने का मतलब कम उम्र में आप सस्ते प्रीमियम पर primium पर policy लॉक कर पाएंगें।कम उम्र वालों का प्रीमियम कम होता है।

Term Insurance सिर्फ खर्च नहीं, ये सुरक्षा कवच है। भारत में सिर्फ 3.7 फीसदी लोगों के पास ही insurance है। मतलब आबादी का एक बड़ा हिस्सा बिना insurance cover के है। Insurance नहीं खरीदना अपनों के साथ अन्याय मान सकते है। 

खासकर कोरोना जैसी महामारी और अन्य वक्त में term isurance आपके परिवार की वित्तीय मदद कर पाएगा। इसलिए खुद के लिए नहीं बल्कि अपने परिवार के लिए ही सही term insurance को नज़रअंदाज़ न करें। अब सवाल ये है, कि कैसे चुनें term insurance और क्यों हैं ये जरूरी?

क्यों करवाना चाहिए टर्म इंश्योरेंस?Why should you get term insurance?

SCROLL TO CONTINUE READING

Term Insurance basic जीवन बीमा policy (Life insurance policy) है, जो आपको सुरक्षा का cover देती है। कई बार लोग term plan को इसलिए टालते हैं क्योंकि, वो इसे खर्च समझते हैं, लेकिन इसका primium महंगा नहीं होता। सिर्फ 400 रुपए से इसकी शुरुआत होती है और अच्छा खासा life cover हमें मिलता है।अगर बीमाधारक की अचानक मृत्यु हो जाए तो परिवार को insurance की पूरी रकम यानि सम इंश्योर्ड मिलता है।

which is best term insurance

what does term insurance mean

what are the 3 benefit of term insurance

कैसे तय करें टर्म इंश्योरेंस का कवर ?How to decide term insurance cover?

अपने income base को समझिए और उसके आधार पर insurance cover तय कीजिए। ऐसा Experts मानते हैं। अपनी आमदनी के 15-20 गुना का life insurance होना चाहिए। उम्र के हिसाब से भी cover तय किया जा सकता है। अगर आप 

30 साल से कम उम्र के हैं, तो income का 25-30 गुना कवर लें। 

30-45 साल के बीच हैं, तो income का 15-20 गुना का बीमा लें।

45 साल से ऊपर है, तो आय की 10 गुना रकम का बीमा होना चाहिए। आपकी income पर कितने लोग निर्भर हैं, इसका आंकलन भी ज़रूरी है।

किस उम्र में insurance लेना फायदेमंद होगा?At what age will it be beneficial to take insurance?

जल्दी ही,कहने का मतलब कम उम्र में term insurance खरीदने में समझदारी हैं। कम उम्र में आप सस्ते primium पर insurance को लॉक कर पाएंगें। एकबार जो primium दे दिया वो हमेशा फिक्स रहेगा। इसलिए जितनी जल्दी खरीदा जाए term insurance उतने फायदे में आप रहेंगे।

क्या ऑनलाइन टर्म इंश्योरेंस खरीद सकते? Can I buy term insurance online?

- term insurance online खरीदने से किसी इंटरमीडियरी को कमीशन नहीं देना होता।

-online खरीदने से आपके लिए primium की कीमत को कम कर देता है और policy सस्ती मिलती है।

- insurance online खरीदते हैं तो खुद सारी डीटेल्स भरते हैं ऐसे में गलती की गुंजाइश कम है।

- claim हैं के वक्त भी online settelment हो सकता है। इसके लिए online ही apply कर सकते हैं।

-online claim भी जल्दी settel होता है।

- claim के समय कुछ कागजात आपको जमा करना पड़ते हैं जैसे कि death certificate, KYC और bank account की जानकारी देनी होगी।

- अंत में claim का पैसा सीधे आपके bank account में credit हो जाता है।

which is best term insurance

what does term insurance mean

what are the 3 benefit of term insurance

अक्सर पूछे गए प्रश्न:frequently asked questions:

Q.term insurance और life insurance में अंतर:

Ans.Term insurance plan में व्यक्ति को death benifit तभी मिलता है। जब बीमा करवाने वाले व्यक्ति की मृत्यु term period दौरान हुई है। वहीं life insurance policy  करवाने वाले व्यक्ति को death benifit पॉलिसी और मैच्योरिटी के बाद भी मिलता है। 

Q.Term insurance में किस प्रकार की मृत्यु कब होती है?

Ans.Term जीवन बीमा में प्राकृतिक मृत्यु या स्वास्थ्य कारणों से होने वाली मृत्यु कवर होती है। गंभीर बीमारी से मृत्यु होने पर भी claim का पैसा लाभार्थी को मिलता है। Term plan लेने वाले की accident में मृत्यु भी policy के तहत cover होती है।

Q.सबसे अच्छा टर्म प्लान कौन सा है?

ans.Max Life Term Insurance

Tata AIA Term Insurance

PNB MetLife Term Insurance

Bajaj Allianz Term Insurance

Aegon Life Term Insurance

Kotak Life Term Insurance

Bharti AXA Term Insurance

Aviva Term Insurance

Q.Term insurance policy कितने दिन की होती है?

Policy अवधि अथवा term insurance आमतौर पर 5, 10, 15, 30 या 75 साल तक की अवधि के लिए होता है और मृत्यु लाभ केवल तब ही दिया जाता है। जब बीमा की अवधि के दौरान निधन होता है। Policy बीमाधारक की मृत्यु पर समाप्त हो जाती है।

Q.lic की best term insurance policy कौन सी है?

LIC की best policy एलआईसी टेक टर्म प्लान नंबर 854 को माना जाता है। एलआईसी की सभी टर्म policy में इसे सबसे सस्ती policy माना जाता है। 18 साल से लेकर 65 साल तक के लोग इस policy को खरीद सकते हैं।इस plan में कम से कम 50 लाख रुपये के बीमा की policy लेनी होती है।

which is best term insurance

what does term insurance mean

what are the 3 benefit of term insurance

हमें और हमारी टीम को आशा है,कि आपको term  insurance से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त हो गई होगी। यदि यह जानकारी आपको सुविधाजनक लगी हो,तो कमेंट सेक्शन में comment करके जरूर बताएं और अन्य सुझाव देने के लिए भी कमेंट करना ना भूलें।

यह भी पढ़ें क्या आपने पढ़ा:

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस क्या है?

Sbi life insurance plans in india

फॉरेन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी इन इंडिया

Sbi life insurance company govt.or private

Sbi life insurance की सबसे अच्छी policy

which is best term insurance

what does term insurance mean

what are the 3 benefit of term insurance

Comments

Popular posts from this blog

G20 शिखर सम्मेलन 2023:G20 summit conference 2023:

G20 खजुराहो शिखर सम्मेलन 2023:G20 khajuraho summit conference 2023: G20 शिखर सम्मेलन 2023 में शामिल होने वाले विश्व के विभिन्न देशों से आए प्रतिनिधि खजुराहो के सुंदर छवि को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। गुरुवार शाम को वसुदेव कुटुंबकम के साथ अतिथि देवो भव के क्रम में इनका बुंदेली परंपरा के अनुसार तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके बाद सभी प्रतिनिधियों ने मंदिर दर्शन किए। वहीं कुछ प्रतिनिधि शुक्रवार सुबह से ही खजुराहो के वैभव को देखने के लिए निकल गए। सामान्य तथ्य: जी-20 खजुराहो शिखर सम्मेलन, 2023 मेजबान देश-             भारत दिवस-                      23 से 25 फरवरी 2023 Motto-                   एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य स्थल-                       खजुराहो(विश्व पर्यटन नगरी) नगर-                        खजुराहो, भारत प्रतिभागी-  ...

dr.umashankar patel,best child specialist at chhatarpur,(डॉ.उमाशंकर पटेल छतरपुर (म.प्र.)

dr.umashankar patel,best child specialist at chhatarpur (mp) डॉ. उमाशंकर (यू.एस.) पटेल नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय से एम.बी.बी.एस पास किए, तत्पश्चात विभिन्न ग्रामीण अंचलों में अपनी सेवाएं प्रदान की। प्रथम पदस्थापना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खजुराहो से हुई। 2019 में एम.पी.पीएससी. से मेडिकल ऑफिसर पद पर चयनित होकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर्री(राजनगर) में पदस्थ हुए। कोरोना काल में अपनी बेहतरीन सेवाएं प्रदान करते हुए पी.जी. में सेलेक्ट होकर बाल एवं नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ की उपाधि college of physicians & surgeon Mumbai से प्राप्त की और वर्तमान समय में जिला चिकित्सालय छतरपुर में पी.जी.एम.ओ. के रूप में पीडियाट्रिक विभाग में पदस्थ हैं। साथ ही आपातकालीन ड्यूटी भी आपके द्वारा जिला चिकित्सालय में संपादित की जा रही है। हम यह जानेंगे: डॉ.यू.एस.पटेल का प्रारंभिक जीवन डॉ.पटेल से जुड़ी सामान्य जानकारी डॉ. उमाशंकर पटेल की शिक्षा जिला चिकित्सालय इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर अनुभवी मेडिकल ऑफिसर परामर्श केंद्र एवम् संपर्क सूत्र डॉक्टर यू. एस. पटेल से जुड़े कुछ प्रश्न डॉ.यू.एस.पटेल का प्रा...

Saagban ki kheti madhya pradesh Sagon ki kheti Chhatarpur mp Sagon ki kheti (सागोन की खेती छतरपुर एमपी,छतरपुर बागवानी की खेती)

दोस्तों नमस्कार आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे भारत में किसानों का साथ देने वाली एक ऐसी लकड़ी के बारे में जो किसानों की किस्मत बदल के रख देगी। हम बात करने वाले हैं सागौन(sagon) की खेती के बारे में आज के समय में भारतवर्ष का बुंदेलखंडी एरिया भयंकर सूखे से गुजर रहा है जैसा कि हम सभी को पता ही है। हम आपको बताएंगे बुंदेलखंड के विभिन्न जिलों में सागौन(sagon) की खेती किस प्रकार से कर सकते हैं और क्या क्या जरूरत हमको पड़ने वाली है। Table of content:- 1.1- सागवान के बारे में- 1.2- भारत में सागौन की खेती के प्रकार- 1.3- सागोन खेती के लिए जलवायु- 1.4- सागोन खेती के लिए मिट्टी- 1.5- जमीन की तैयारी किस प्रकार की जाती- 1.6- रोपाई का समय और तरीका- 1.7- खरपतवार नियंत्रण- 1.8- सिंचाई पद्धति- 1.9- फसल की कटाई- 2.1- सागौन के पेड़ से कमाई- 2.2- Conclusion- सागवान के बारे में-(About teak-) सागौन के पेड़ का साइंटिफिक नाम टैक्टोना ग्रैंडिस है। सागौन का पेड़ से बहुत ही हल्का होने के साथ  मजबूत लकड़ी तैयार होती है। यह लकड़ी बहुत लंबे समय तक खराब भी नहीं होती। जिसके चलते सागौन के पेड़ से तैयार लकड़ी को भार...