brahmeshwar Dham Chhatarpur brahmeshwar Dham Ki Mahima brahmeshwar Dham kahan sthit hai Pandit lovelesh Tiwari Maharaj brahmeshwar Dham news brahmeshwar Dham Maharaj kahan hai brahmeshwar dham peethadheeswar
ब्रह्मेश्वर धाम पीठाधीश्वर महाराज जी वर्तमान समय में अपने पूज्य गुरुजनों और अन्य धार्मिक क्रियाकलापों में व्यस्त रहते हैं। उदाहरण के तौर पर पीठाधीश्वर महाराज उज्जैन, चित्रकूट, प्रयागराज जैसे सिद्ध स्थलों की यात्रा कर रहे और इसके अलावा अपने परिवार जनों, मित्र जनों एवं शिष्यों से मुलाकात कर रहे हैं।
- हम यह जानेंगे:
🌎+1.1.पीठाधीश्वर महाराज वर्तमान समय में कहां है?
🌎+1.2.कथाओ एवं प्रेत दरबार का आयोजन कब होगा?
🌎+1.3.ब्रह्मेश्वर धाम कहां स्थित है?
🌎+1.4.ब्रह्मेश्वर धाम बालाजी सरकार सिद्ध पीठ
🌎+1.5.ब्रह्मेश्वर धाम सिद्ध पीठ सोशल मीडिया
🌎+1.6.ब्रह्मेश्वर धाम सिद्धपीठ संपर्क सूत्र
🌎+1.7.अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
- पीठाधीश्वर महाराज:
- कथाएं एवं प्रेत दरबार:
पीठाधीश्वर महाराज जी द्वारा अभी कथाओं व प्रेत दरबार का आयोजन नहीं किया जा रहा है। पूज्य गुरुदेव का कहना है, कि बालाजी सरकार का आदेश आते ही एक बार पुनः दिव्य दरबार एवं कथाओं का आयोजन किया जाएगा। ब्रह्मेश्वर धाम सिद्ध पीठ में आने वाले हजारों भक्तों एवं श्रद्धालुओं की हर प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
- ब्रह्मेश्वर धाम सिद्ध पीठ खजुराहो के निकट स्थित:
प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी महाराज का सिद्ध स्थल विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो से मात्र 10.3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आज हजारों की संख्या में श्रद्धालु व भक्त गण बालाजी सरकार के श्री चरणों में माथा टेक कर अपनी सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान पा रहे। यह समस्याएं पूज्य गुरुदेव के एक कोरे कागज पर लिखित रूप से आ जाती हैं। बताए गए विधि विधान के अनुसार आपको समस्या का समाधान मिल जाएगा।
brahmeshwar Dham Chhatarpur brahmeshwar Dham Ki Mahima brahmeshwar Dham kahan sthit hai Pandit lovelesh Tiwari Maharaj brahmeshwar Dham news brahmeshwar Dham Maharaj kahan hai brahmeshwar dham peethadheeswar
- ब्रह्मेश्वर धाम बालाजी सरकार सिद्ध पीठ:
आज दुनिया भर के लोग किसी ना किसी समस्या से पीड़ित रहते ही हैं। विश्व प्रसिद्ध एवं विश्व अमूल्य भारतीय धार्मिक ग्रंथों जैसे महापुराण, पुराण, भागवत गीता, रामायण एवम महाभारत आदि में कलयुग के राजा हनुमान जी महाराज को बताया गया। किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु बालाजी सरकार के श्री चरणों में माथा टेक कर पा सकते हैं। अपनी समस्या का समाधान पा सकते।
आज भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में कई ऐसे सिद्ध स्थल है जहां बालाजी सरकार की असीम अनुकंपा से भक्तों को हर समस्या का समाधान व श्री चरणों में जगह मिलती है। उन्हीं स्थलों में से एक स्थान है,श्री बालाजी ब्रह्मेश्वर धाम सरकार। मात्र दरबार के शुरुआती दिन के 21 दिन या 3 सप्ताह में ही हजारों की संख्या में भक्तों की समस्या का समाधान बालाजी की कृपा से हुआ।
- ब्रह्मेश्वर धाम सिद्ध पीठ सोशल मीडिया:
आपको इस से गूगल साइट के माध्यम से ब्रह्मेश्वर धाम से जुड़ी सभी प्रकार की घटनाओं व सूचनाओं से अवगत कराया जाएगा। आप इसे ब्रह्मेश्वर धाम की ऑफिशियल वेबसाइट मान सकते हैं। अभी वर्तमान समय में ब्रह्मेश्वर धाम की कोई ऑफिशियल वेबसाइट गूगल पर नहीं है। जिस कारण से पीठाधीश्वर महाराज व ब्रह्मेश्वर धाम सिद्धपीठ कमेटी द्वारा इस साइट को भक्तों व श्रद्धालुओं को प्रभु श्री चरणों की महिमा को बखान करने का कार्यभार सौंपा गया है।
आप ब्रह्मेश्वर धाम सिद्धपीठ की,यदि यूट्यूब चैनल पर वीडियो देखना चाहते हैं, तो गूगल या यूट्यूब पर सर्च करें "ब्रह्मेश्वर धाम" यूट्यूब चैनल।
brahmeshwar Dham Chhatarpur brahmeshwar Dham Ki Mahima brahmeshwar Dham kahan sthit hai Pandit lovelesh Tiwari Maharaj brahmeshwar Dham news brahmeshwar Dham Maharaj kahan hai brahmeshwar dham peethadheeswar
ब्रह्मेश्वर सिद्ध पीठ आश्रम के बारे में और अधिक जानकारी पाने हेतु आप धाम द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर या कांटेक्ट नंबर पर संपर्क कर सकते हैं, कि किस प्रकार से धाम में अर्जी लगाना,प्रेत दरबार में शामिल होना,एवम कथाओं का आयोजन जैसी प्रक्रिया सामिल हैं। आपको ज्यादातर जानकारी इस google site के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी और अधिक जानने के लिए आगे दी जाने वाली लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।
- ब्रह्मेश्वर धाम सिद्धपीठ संपर्क सूत्र:
ब्रह्मेश्वर धाम सिद्धपीठ कमेटी द्वारा 98261 68039 contact number जारी किया गया है। आप कमेटी कांटेक्ट नंबर से संपर्क करके धाम से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं- जैसे- ब्रह्मेश्वर धाम कैसे जा सकते है, अर्जी लगाने का विधान क्या है, किन- किन समस्याओं का समाधान होता है, यह प्रक्रिया निशुल्क या कोई शुल्क लिया जाता है। सभी प्रकार की जानकारी आप इस मोबाइल नंबर से प्राप्त कर सकते हैं।
- अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:
Q.ब्रह्मेश्वर धाम सिद्ध पीठ द्वारा कोई फीस ली जाती है?
Q. खजुराहो से ब्रह्मेश्वर धाम की दूरी क्या है?
Q. बागेश्वर धाम से ब्रह्मेश्वर धाम की दूरी कितनी है?
Q. ब्रह्मेश्वर धाम कहां स्थित है?
Q. भोपाल से ब्रह्मेश्वर धाम की दूरी कितनी है?
Q. सतना से ब्रह्मेश्वर धाम की दूरी कितनी है?
Q. कौन व्यक्ति अर्जी लगा सकते है?
Q. अर्जी कैसे लगाएं?
Q. धाम के पीठाधीश्वर महाराज कौन है?
उत्तर - ब्रह्मेश्वर धाम सिद्धपीठ पीठाधीश्वर पंडित लवलेश तिवारी महाराज जी हैं।
Comments
Post a Comment